Rain Alert In Delhi NCR: आज भी छाए रहेंगे बादल, बारिश होने की संभावना; तेज हवा चलने से होने लगा सर्दी का अहसास

Heavy IMD Rain Alert in Delhi NCR सोमवार को भी दिनभर दिल्ली का मौसम सुहाना बना रहा। बादल छाए रहे और तेज हवा चलती रही। देर शाम अच्छी बारिश भी देखने को मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश हल्की होगी।