Move to Jagran APP

दिल्ली में इस बार कम हुआ मतदान, नई दिल्ली लोकसभा सीट ने बिगाड़ दी सूरत; सुबह से ही वोटर उदासीन बने रहे

नई दिल्ली सीट पर शाम पांच बजे तक पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 52.55 प्रतिशत मतदान किया जबकि सबसे कम कस्तूरबा नगर में सबसे कम 48.28 प्रतिशत मतदान ही रिकार्ड किया गया। वहीं शाम पांच बजे तक पूरी दिल्ली में 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। नई दिल्ली सीट के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक मतदाता उदासीन बने रहे।

By Vineet Tripathi Edited By: Sonu Suman Sat, 25 May 2024 08:28 PM (IST)
दिल्ली में इस बार कम हुआ मतदान, नई दिल्ली लोकसभा सीट ने बिगाड़ दी सूरत; सुबह से ही वोटर उदासीन बने रहे
नई दिल्ली लोकसभा सीट ने बिगाड़ दी दिल्ली में वोटों प्रतिशत की सूरत।

विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली। एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग देशभर के जिलों में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के तमाम जतन कर रहा है। वहीं, आर्थिक रूप से मजबूत व शैक्षिक रूप से जागरूक लोगों वाली देश की राष्ट्रीय राजधानी की नई दिल्ली लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने न सिर्फ निराश किया, बल्कि पूरी दिल्ली के मत प्रतिशत बढ़ने की सूरत को भी बिगाड़ दिया।

दिल्ली की कई लोकसभा सीट पर जहां सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए। वहीं, नई दिल्ली सीट के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक मतदाता उदासीन बने रहे।

वोटर टर्न-आउट ऐप पर जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो नई दिल्ली सीट पर शाम पांच बजे तक पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 52.55 प्रतिशत मतदान किया, जबकि सबसे कम कस्तूरबा नगर में सबसे कम 48.28 प्रतिशत मतदान ही रिकार्ड किया गया। वहीं, शाम पांच बजे तक पूरी दिल्ली में 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

पांच विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से कम वोटिंग

सुबह सात बजे से नौ बजे के दौरान मतदान प्रतिशत पर गौर करें तो नई दिल्ली लोकसभा सीट की विभिन्न विधानसभा में छह से लेकर दस प्रतिशत तक मतदान हुआ। वहीं, नौ से ग्यारह बजे तक मत प्रतिशत 22 प्रतिशत पहुंचा और शाम पांच बजे तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में 48 से 52 प्रतिशत ही मतदान करने बाहर आए। पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली कैंट क्षेत्र नई दिल्ली के लिए सिरदर्द बना हुआ था, वहां इस बार 52 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस निर्वाचन क्षेत्र के शाम पांच बजे तक दस में से पांच विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया।

जनवरी से ही शुरू गया था जागरुकता अभियान

यह स्थिति तब रही जब मतदाता जागरूकता के लिए नई दिल्ली निर्वाचन कार्यालय जनवरी से ही अपने अभियान की गति बढ़ा दी थी। इसके तहत नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, साइकिल यात्रा, हस्ताक्षर अभियान और कनाट प्लेस व इंडिया गेट पर संगीतमय प्रस्तुति दी। लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।

शाम पांच बजे तक किस विधानसभा में कितना हुआ मतदान

विधानसभा मत प्रतिशत में
दिल्ली छावनी 52
ग्रेटर कैलाश 48.84
करोल बाग 49.56
कस्तूरबा नगर 48.28
मालवीया नगर 51.52
मोती नगर 51.98
नई दिल्ली 51.52
पटेल नगर 52.55
आरके पुरम 49
राजेंद्र नगर 49.75
कुल मत 51.54

ये भी पढे़ं- 'अब विकास के नाम पर वोट नहीं करती दिल्ली', PM मोदी की तारीफ के बाद अब LG सक्सेना के पक्ष में उतरे संदीप दीक्षित