Move to Jagran APP

दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर चलने वाली 50 ट्रेनों का समय बदला, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट

रेलवे ने एक जुलाई से ट्रेनों की नई समय-सारिणी लागू कर दी गई है। कई ट्रेन में दो मिनट का तो कईयों में दस मिनट का समय परिवर्तन किया जा चुका है।

By Edited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 08:29 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2019 06:43 PM (IST)
दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर चलने वाली 50 ट्रेनों का समय बदला, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट
दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर चलने वाली 50 ट्रेनों का समय बदला, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट

गुरुग्राम (पटौदी)। रेलवे ने एक जुलाई से ट्रेनों की नई समय-सारिणी लागू कर दी है। दिल्ली-गुड़गांव-रेवाड़ी होते हुए जयपुर व आगे तक जाने वाली ट्रेनों का रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इनमें गुरुग्राम से होकर गुजरने वाली 50 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है।

loksabha election banner

कई ट्रेन में दो मिनट का तो कईयों में दस मिनट का समय परिवर्तन किया जा चुका है। रेलवे स्टेशन अधीक्षण शंकर लाल मीणा ने कहा नई समय-सारिणी अनुसार ही ट्रेनों का संचालन हो रहा है। यात्री यात्रा से पहले एसएमएस सेवा 139 व रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से अपनी ट्रेन का समय जरूर पता कर लें।

गुरुग्राम से होकर गुजरने वाली शताब्दी, डबल डेकर सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों की नए समय सारिणी बदल गई है। इसमें नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी का समय दो मिनट बाद यानी सुबह 6.54 बजे के बजाय 6.56 बजे कर दिया गया है। इसी तरह 12986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर एसी डबल डेकर ट्रेन का समय भी गुरुग्राम में शाम 6.08 की जगह 6.10 बजे हो गया है।

इनका भी समय बदला

  • 12414 पूजा एक्सप्रेस सुबह 5.18 बजे
  • 15014 रानीखेत एक्सप्रेस सुबह 5.33 बजे
  • 12015 नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी सुबह 6.56 बजे
  • 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह 7.28 बजे
  • 14705 सालासर एक्सप्रेस सुबह 7.55 बजे
  • 54085 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर सुबह 8.17 बजे
  • 19264 पोरबंदर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे
  • 22472 बीकानेर इंटरसिटी सुबह 9.17 बजे
  • 54412 मेरठ-रेवाड़ी पैसेंजर सुबह 10.39 बजे
  • 12215 मुंबई गरीब रथ सुबह 9.54 बजे
  • 22452 चंडीगढ़-मुंबई बांद्रा सुपरफास्ट सुबह 10.17 बजे
  • 12371 हावड़ा-जैसलमेर सुपरफास्ट सुबह 11.30 बजे
  • 14516 फरुखनगर एक्सप्रेस सुबह 11.51 बजे
  • 14311/21 आला हजरत एक्सप्रेस दोपहर 12.37 बजे
  • 19602 एनजेपी-अजमेर वीकली एक्सप्रेस दोपहर 1.28 बजे
  • 54421 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर दोपहर 1.00 बजे
  • 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस दोपहर 1.52 बजे
  • 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस दोपहर 2.27 बजे
  • 12916 आश्रम एक्सप्रेस शाम 4.08 बजे
  • 19030 दिल्ली-बांद्रा एक्सप्रेस शाम 4.38 बजे
  • 12986 दिल्ली-जयपुर डबल डेकर एक्सप्रेस शाम 6.10 बजे
  • 14659 दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस शाम 6.32 बजे
  • 12981 चेतक एक्सप्रेस रात 8.15 बजे
  • 12461 मंडोर एक्सप्रेस रात 8.13 बजे
  • 12958 राजस्थान स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रात 10.46 बजे
  • 22482 दिल्ली-जोधपुर एक्सप्रेस रात 11.01 बजे
  • 19106 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस रात 11.24 बजे
  • 12457 दिल्ली-बीकानेर सुपरफास्ट रात 12.09 बजे रवाना होगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.