Move to Jagran APP

दुनिया की 20 बेहतरीन जगह में शामिल हुई दिल्ली की सुंदर नर्सरी

इसमें मुगलकाल की कई ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही पेड़-पौधों की 300 प्रजातियां संगमरमर के फव्वारे बगीचा और चिड़ियों की 80 प्रजातियां भी हैं।

By Edited By: Published: Thu, 23 Jul 2020 09:22 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jul 2020 12:07 PM (IST)
दुनिया की 20 बेहतरीन जगह में शामिल हुई दिल्ली की सुंदर नर्सरी
दुनिया की 20 बेहतरीन जगह में शामिल हुई दिल्ली की सुंदर नर्सरी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ब्रिटेन की मोनोकल पत्रिका ने देश की राजधानी दिल्ली की सुंदर नर्सरी को 2020 के लिए दुनिया की 20 बेहतरीन जगह में शामिल किया है। 20 स्थानों में सुंदर नर्सरी को 16वां स्थान दिया गया है। यह दिल्ली के लिए गर्व की बात है। यह निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास 90 एकड़ में पार्क फैला है। इसमें मुगलकाल की कई ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही पेड़-पौधों की 300 प्रजातियां, संगमरमर के फव्वारे, बगीचा और चिड़ियों की 80 प्रजातियां भी हैं।

loksabha election banner

सुंदर नर्सरी में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण की जिम्मेदारी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) की है। 2020 की विश्व उत्कृष्ट स्थलों की जुलाई की सूची में मोनोकल पत्रिका ने विभिन्न आधार पर 20 ऐसी जगह व परियोजनाओं को चुना है, जिनके कारण शहर की सूरत बदल गई। आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर की ओर से सुंदर नर्सरी का पत्रिका की सूची में 16वें नंबर पर उल्लेख किया गया है।

सूची में अन्य जगह बेरुत, जेनोवा, कोपेनहेगन, सिएटल, बैंकूवर, नैरोबी, ज्यूरिख, स्टॉकहोम, हैंबर्ग, सियोल, मेलबर्न व ओसाका से हैं। सुंदर नर्सरी के बारे में कहा गया है कि नई दिल्ली की भागती हुई रोजमर्रा की ¨जदगी में आराम दुर्लभ है मगर अब दिल्ली की यह नर्सरी राहत प्रदान करती है।

गौरतलब है कि सुंदर नर्सरी का उद्घाटन फरवरी 2018 में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किया था। करीब आठ माह में दो लाख से अधिक लोग संरक्षित स्मारकों व सुंदर बगीचे को देखने आ चुके हैं। सुंदर नर्सरी के वास्तुकार एम. शहीर थे। 2007 से केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और एएसआइ के साथ एक समझौते के बाद आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर सुंदर नर्सरी के विकास, इसमें मौजूद स्मारकों के संरक्षण और लैंडस्केप की बहाली का काम कर रहा है। इसके सांस्कृतिक संरक्षण के लिए नार्वे के विदेश मंत्रालय और अमेरिकी राजदूत के फंड से सहयोग मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.