Move to Jagran APP

Air Pollution: पराली के बिना भी दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, इन आठ इलाकों का AQI 400 से ऊपर

Delhi Air Pollution दिल्ली की हवा दमघोंटू चल रही है। एनसीआर के शहरों में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। सफर इंडिया का पूर्वानुमान है कि अभी अगले तीन दिनों तक हालात बदलने के आसार नहीं हैं।

By sanjeev GuptaEdited By: Pradeep Kumar ChauhanPublished: Tue, 29 Nov 2022 08:48 PM (IST)Updated: Tue, 29 Nov 2022 09:00 PM (IST)
Air Pollution: पराली के बिना भी दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, इन आठ इलाकों का AQI 400 से ऊपर
Delhi Air Pollution: ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ गंभीर जबकि अन्य जगहों का बेहद खराब श्रेणी में रहा।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। पराली के धुएं की हिस्सेदारी लगभग खत्म हो चुकी है, लेकिन तब भी दिल्ली की हवा दमघोंटू चल रही है। एनसीआर के शहरों में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। सफर इंडिया का पूर्वानुमान है कि अभी अगले तीन दिनों तक हालात बदलने के आसार नहीं हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआइ 369 रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पूर्व यह 333 रहा था।

loksabha election banner

दिल्ली के आठ इलाकों का एक्यूआइ मंगलवार को 400 से ऊपर

यानी चौबीस घंटे के भीतर इसमें 36 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। जबकि दिल्ली के आठ इलाकों का एक्यूआइ मंगलवार को 400 से ऊपर रहा। पीएम 10 का स्तर 350 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 191 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। वहीं एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एक्यूआइ 320, गाजियाबाद का 332, ग्रेटर नोएडा का 406, गुरुग्राम का 312 और नोएडा का 344 रिकार्ड हुआ।

ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ गंभीर

ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ गंभीर जबकि अन्य जगहों का बेहद खराब श्रेणी में रहा।पर्यावरणविदों का कहना है कि पराली का धुआं नहीं होने पर भी अगर इस समय प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है तो इसकी वजह प्रदूषण के स्थानीय कारक और मौसम है। सफर इंडिया का कहना है कि सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है। हवा की दिशाउ त्तरी पश्चिमी है। ठंड बढ़ रही है जबकि हवा की रफ्तार शांत है। इसी कारण प्रदूषक कणों का बहाव बेहद धीमा हो रहा है।

पिछले चार दिनों में इस तरह बढ़ा प्रदूषण

  • 29 नवंबर-369
  • 28 नवंबर-333
  • 27 नवंबर-328
  • 26 नवंबर - 336

दिल्ली के इन आठ इलाकों की हवा गंभीर

  • पंजाबी बाग-419
  • नेहरू नगर-411
  • द्वारका सेक्टर आठ-407
  • जहांगीरपुरी-422
  • रोहिणी-409
  • विवेक विहार-401
  • वजीरपुर-403
  • आनंद विहार-415

ये भी पढे़ं-  Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य प्रभाव को लेकर MCD कर्मियों में जागरूकता की कमी, शोध में खुलासा

Delhi Pollution: प्रदूषण बढ़ते ही निगम ने खुले में बंद की फागिंग, 3300 के पार पहुंचा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.