Move to Jagran APP

नवरात्र और दुर्गापूजा के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें, इन तीन राज्‍यों के लोगों को होगी सुविधा

Special trains for Navratri and Durga puja नवरात्र व दुर्गापूजा में लोगों को घर जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए रेल प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों के चलने से पश्चिम बंगाल के साथ ही बिहार व उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी लाभ होगा।

By Prateek KumarEdited By: Published: Wed, 07 Oct 2020 07:07 PM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2020 08:44 PM (IST)
नवरात्र और दुर्गापूजा के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें, इन तीन राज्‍यों के लोगों को होगी सुविधा
नवरात्र व दुर्गापूजा में लोगों की सुविधा के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है।

नई दिल्ली, संतोष कुमार सिंह। Special Trains for Navratri and Durga Puja: नवरात्र व दुर्गापूजा में लोगों को घर जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए रेल प्रशासन ने दिल्ली से पश्चिम बंगाल के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों के चलने से पश्चिम बंगाल के साथ ही बिहार व उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी लाभ होगा।

loksabha election banner

सियालदह - नई दिल्ली सुपरफास्ट एसी विशेष ट्रेन (02313/02314)

दानकुनी के रास्ते यह ट्रेन 12 अक्टूबर से सियालदह से चलेगी। सियालदह से शाम 4.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 13 अक्टूबर से शाम 4.35 बजे नई दिल्ली से चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर होगा।

मालदा टाउन-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (03413/03414)

यह विशेष ट्रेन 12 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को शाम 7.10 बजे मालदा टाउन से चलेगी। 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 9.40 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव बरहरवा, तीनपहाड़, साहिबगंज, पीरपेंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना, दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, डुमरांव, बक्सर, दिलदारनगर, जमनिया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जलालगंज, जाफराबाद, जौनपुर सिटी, श्रीकृष्ण नगर, हरपालगंज, कोइरीपुर, लंभुआ, सुल्तानपुर, मुसाफिरखाना, निहालगढ़, अकबरगंज, हैदरगढ़, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, इटावा, फिरोजाबाद, टुंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा रेलवे स्टेशनों पर होगा।

मालदा टाउन-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (03483/03484)

यह ट्रेन मालदा टाउन से 13 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को शाम 7.10 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 15 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार व रविवार को रात 9.40 बजे पुरानी दिल्ली से चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव बरहरवा, तीनपहाड़, साहिबगंज, पीरपेंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना, दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, डुमरांव, बक्सर, दिलदारनगर, जमनिया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जलालगंज, अकबरपुर, गोसाईंगंज, अयोध्या, एएन देव नगर, फैजाबाद, सोहावल, रुदौली, दरियाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, इटावा, फिरोजाबाद, टुंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा रेलवे स्टेशनों पर होगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.