सीरियल किलर: नशा करते ही लगती थी शिकार की तलब, झुग्गी में सो रहे बच्चों की दुष्कर्म के बाद करता था हत्या
रविंद्र दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा में उन बच्चों को अपना शिकार बनाता था जो या तो झुग्गियों में रहते थे या निर्माणाधीन इमारतों के पास अस्थाई रूप से रहते थे। रविंद्र ने पुलिस को बताया था कि वह नशे का आदी है।