इंश्‍योरेंस सेक्टर : बीमा में सुरक्षित करें करियर, उड़ान भरेगी जिंदगी

कोरोना के बाद स्‍वास्‍थ्‍य चिंताएं बढ़ने से आजकल अब ज्यादातर लोग बीमा पालिसी अपने और स्वजन के लिए अनिवार्य मानने लगे हैं। यही कारण है कि वे इस तरह की पालिसीज ले भी रहे हैं ताकि किसी भी मुश्किल की स्थिति में वह और उनका परिवार सुरक्षित रहे।