स्वाधीनता आंदोलन के 'गुमनाम नायकों' को समाज के सामने लाएगा संघ

स्वाधीनता आंदोलन में समाज के सभी वर्ग क्षेत्र व भाषा का अतुलनीय योगदान था लेकिन नाम कुछ ही का हुआ। कुछ ही लोगोें को आजादी दिलाने का श्रेय मिला। बाकि इतिहास में गुमनाम हो गए। ऐसे लोगों के बलिदान को संघ ने समाज के सामने लाने की तैयारी की है।