Move to Jagran APP

India Runway Week: दिल्‍ली में लगने वाला है फैशन मेला, जानें आपके लिए क्‍या होगा खास

India Runway Week दिल्‍ली में फैशन के चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। IFFD 29 मार्च से 31 मार्च 2019 तक रनवे फैशन वीक का आयोजन कर रहा है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Wed, 27 Mar 2019 10:56 PM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2019 10:56 PM (IST)
India Runway Week: दिल्‍ली में लगने वाला है फैशन मेला, जानें आपके लिए क्‍या होगा खास
India Runway Week: दिल्‍ली में लगने वाला है फैशन मेला, जानें आपके लिए क्‍या होगा खास

नई दिल्‍ली, जेएनएन। दिल्‍ली में फैशन की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (IFFD) 29 मार्च से 31 मार्च, 2019 तक रनवे फैशन वीक [India Runway Week] का आयोजन करने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस 'रनवे फैशन वीक' में आपको जहां रीना ढाका का जलवा दिखेगा वहीं कुछ नए नामों से भी आप रू-ब-रू हो सकते हैं।

loksabha election banner

इस बार इस फैशन मेले में IFFD नए उभरते हुए डिजाइनरों को भी मौका दे रहा है। इसलिए रनवे फैशन वीक कुछ नए तेवर और कलेवर में नजर आएगा। इस रनवे फैशन वीक की एक और खासियत जानकर आपको अच्‍छा लगेगा कि इस बार इस शो में स्‍टॉपर बन रही है लक्ष्‍मी अग्रवाल। लक्ष्‍मी अग्रवाल वहीं एसिड अटैक सर्वाइवर जिन पर दीपिका पादुकोण की फिल्‍म छपाक आने वाली है।

आज के दौर में IFFD युवाओं को इस मंच के द्वारा फैशन जगत में अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका देता है। इसके साथ ही भारतीय संस्कृति के परिधानों को आज के दौर के हिसाब से डिजाइन करने का मौका देता है जिससे पुरातन संस्कृति सदाबहार बनी रहें। पिछले पांच सालों से IFFD समर और फेस्टिव फैशन ट्रेड इवेंट का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य फैशन सेक्टर के सामूहिक ज्ञान, अनुभव और संसाधनों का इस्तेमाल और साझेदारी करके भारतीय फैशन उद्योग और इसके डिजाइनर व्यवसायों के हितों को आगे बढ़ाना है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.