रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। जिले के गांव पावटी के बांध के निकट स्थित एक ढाबा के सामने मोटरसाइकिल पर आए पांच युवकों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाश पांच हवाई फायर करने के बाद मौके से फरार गए। आरोपितों में एक युवक गांव झाबुआ का रहने वाला है। ढाबा संचालक के भाई द्वारा प्रेम विवाह करने की रंजिश में फायरिंग करने का संदेह है। बावल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के को दी शिकायत में गांव राणौली के रहने वाले नीरू उर्फ नरवीर ने कहा है कि उन्होंने गांव पावटी के बांध के निकट ढाबा किया हुआ है। शनिवार को उनका भाई जयबीर ढाबा पर थे। इसी दौरान गांव झाबुआ कर रहने वाला राहुल उर्फ कातिल मोटरसाइकिल पर दो अन्य युवकों के साथ ढाबा पर पहुंचा और उनके भाई के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। राहुल के पास पिस्तौल थी। पिस्तौल देख कर उनके भाई जयबीर खेतों की तरफ भाग गए। उस समय राहुल अपने साथियों के साथ वहां से चला गया।
शाम को वापस लौट की फायरिंग
नरवीर के अनुसार शाम को वह ढाबा पर थे। इसी दौरान राहुल मोटरसाइकिल पर अपने चार अन्य साथियों के साथ फिर से ढाबा पर आ गया और पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी। गोली चलाने का कारण पूछा तो फिर से चार-पांच राउंड हवाई फायर किए और मोटरसाइकिल पर पावटी बांध की तरफ भाग गया। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
प्रेम-विवाह की रंजिश में फायरिंग का संदेह
नरवीर के अनुसार उनके भाई राजेश ने कुछ समय पहले गांव झाबुआ की रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह किया है। युवती शादी के बाद उनके घर रणौली में रह रही है। आरोपितों पर इसी रंजिश में फायरिंग करने का संदेह जताया गया है। फिलहाल बावल थाना पुलिस ने नरवीर की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध हवाई फायरिंग करने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की शराब की 19 बोलतें और 3 हुक्के सेट,संचालक कमा रहा था अच्छा मुनाफा