Move to Jagran APP

Reasi Terror Attack: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए दिल्ली के सौरव का घर पहुंचा शव, पत्नी का चल रहा इलाज

जम्मू के शिवखोड़ी धाम के पास रविवार को आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मंडोली स्थित मिलन गार्डन निवासी सौरव गुप्ता का शव मंगलवार सुबह घर पहुंचा। हमले में घायल उनकी पत्नी शिवानी को भी जम्मू से दिल्ली ले आया गया है। उन्हें कड़कड़ी मोड स्थित शांति मुकुंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Geetarjun Wed, 12 Jun 2024 12:55 AM (IST)
Reasi Terror Attack: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए दिल्ली के सौरव का घर पहुंचा शव, पत्नी का चल रहा इलाज
सौरव अपनी पत्नी शिवानी के साथ। सौजन्य -स्वजन

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली जम्मू के शिवखोड़ी धाम के पास रविवार को आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मंडोली स्थित मिलन गार्डन निवासी सौरव गुप्ता का शव मंगलवार सुबह घर पहुंचा। हमले में घायल उनकी पत्नी शिवानी को भी जम्मू से दिल्ली ले आया गया है।

उन्हें कड़कड़ी मोड स्थित शांति मुकुंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। परिवार ने अशोक नगर स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया। इसमें गोकलपुरी विधायक चौधरी सुरेंद्र समेत काफी स्थानीय लोग जुटे।

सौरव गुप्ता के चाचा अमित गुप्ता ने बताया कि उनका भतीजा और उसकी पत्नी मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए शुक्रवार रात गए थे। रविवार को उन्हें वापस दिल्ली लौटना था। रविवार शाम को वह शिवखोड़ी धाम के दर्शन करके बस से लौट रहे थे।

आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया। हमले में उनके भतीजे की मौत हो गई। बस खाई में गिरने से उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी सोमवार को सौरव का जम्मू में पोस्टमार्टम हुआ। परिवार मंगलवार सुबह एंबुलेंस से सौरव व उनकी पत्नी को लेकर दिल्ली पहुंचा। शिवानी के दोनों पैरों व हाथ की हड्डी टूटी हुई है, चेहरे पर चोट लगी हुई है। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना परिवार कर रहा है।