Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सरे देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान... 26 साल से फेफड़े में फंसा था बॉल प्वाइंट पेन का ढक्कन

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:43 PM (IST)

    दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 33 वर्षीय मरीज के फेफड़े से 26 साल से फंसे बॉल प्वाइंट पेन कैप को सर्जरी से निकाला। मरीज ने बचपन में खेलते समय कैप निगल लिया था। हाल ही में खांसी और खून आने पर जांच में कैप का पता चला। डॉक्टरों ने इसे दुर्लभ मामला बताया और बच्चों में ऐसी घटनाओं पर तत्काल ध्यान देने की सलाह दी।

    Hero Image
    युवक के फेफड़े में फंसा पेन का कैप (लाल घेरे में) और सर्जरी करके निकाला का कैप।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सर गंगा राम अस्पताल के डाॅक्टरों ने 33 वर्षीय मरीज के फेफड़े में विगत 26 वर्ष से फंसे बाॅल प्वाइंट पेन का कैप सर्जरी कर सफलतापूर्वक बाहर निकाला।

    जब मरीज महज सात वर्ष का था, तब खेलते हुए गलती से पेन का कैप निगल लिया था। तब से उसे कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या भी नहीं हुई।  हाल ही में जब उसे खांसी और बलगम में खून आना शुरू हुआ तो वह अस्पताल पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सरे सहित कई जांचों में फेफड़े में एक बाहरी वस्तु की मौजूदगी का पता चला। जोखिम को देखते हुए उसे सर गंगा राम अस्पताल लाया गया।

    अस्पताल के थोरैसिक सर्जरी विभाग की टीम ने विभागाध्यक्ष डाॅ. सब्यसाची बल की अगुआई में सर्जरी कर प्लास्टिक पेन कैप को सफलतापूर्वक निकाला।

    थोरैसिक सर्जरी विभाग की डाॅ. रोमन दत्ता ने बताया कि यह भारत में अपने आप में एक बेहद दुर्लभ मामला है। इतने लंबे समय तक फेफड़े में किसी बाहरी वस्तु का बिना जानलेवा जटिलताओं के रह जाना असामान्य है।

    हालांकि, यह भी दर्शाता है कि ऐसे मामलों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि समय के साथ यह संक्रमण, खून बहने या अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं।

    मरीज दिल्ली का ही रहने वाला है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहा है। उन्होंने स्वजन को सलाह दी कि किसी भी बाहरी वस्तु को निगल जाने की आशंका, खासकर बच्चों में हो तो फौरन जांच और उपचार कराना चाहिए ताकि लंबे समय तक स्वास्थ्य जोखिमों से बचा जा सके।

    यह भी पढ़ें- सीबीएसई ने लागू किया हब एवं स्पोक माॅडल, स्टूडेंट्स की अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए बनेगा काउंसलिंग नेटवर्क