मदद App के जरिए यात्रियों ने लगाई शिकायतों की झड़ी, रेलवे की बढ़ी चिंता; विशेष अभियान चलाकर हल होंगी समस्याएं
Indian Railway यात्री सुविधाओं के समाधान के लिए बने रेलवे के मदद एप पर बढ़ी शिकायतें ने रेल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। समस्या हल करने के लिए रेलवे बोर्ड ने विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है।