Move to Jagran APP

Indian Railway News: रेलवे ने की कई और ट्रेनों को चलाने की घोषणा, देखिये लिस्ट कहीं इनमें से कोई आपकी ट्रेन तो नहीं

Indian Railway News दक्षिण भारत गुजरात उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब व जम्मू कश्मीर के यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों को वापस पटरी पर लाने की घोषणा की है। इससे दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों के लोगों को फायदा होगा।

By Jp YadavEdited By: Published: Fri, 09 Jul 2021 06:04 AM (IST)Updated: Fri, 09 Jul 2021 07:34 AM (IST)
Indian Railway News: रेलवे ने की कई और ट्रेनों को चलाने की घोषणा, देखिये लिस्ट कहीं इनमें से कोई आपकी ट्रेन तो नहीं
रेलवे ने की कई और ट्रेनों को चलाने की घोषणा, देखिये लिस्ट कहीं इनमें से कोई आपकी ट्रेन तो नहीं

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। कोरोना वायरस संक्रमण का बढ़ता प्रभाव कम होने और तमाम राज्यों में लॉकडाउन खत्म होने के चलते लोगों को जीवन सामान्य होने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच कोरोना का प्रकोप कम होने से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसे ध्यान में रखकर रेल प्रशासन निरस्त की गई ट्रेनों को फिर से चलाने की घोषणा कर रही है। इसी कड़ी में दक्षिण भारत, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व जम्मू कश्मीर के यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए कई विशेष ट्रेनों को वापस पटरी पर लाने की घोषणा की है।

loksabha election banner

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 06171 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 17 जुलाई 2021 से चलेगी। केरल के एर्नाकुलम से यह ट्रेन शाम 7:00 बजे चलेगी जिसका निजामुद्दीन में आगमन 17:50 बजे रखा गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 06172 हजरत निजामुद्दीन 20 जुलाई से सुबह 5:10 पर हजरत निजामुद्दीन से चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 3:10 पर केरल के एर्नाकुलम पहुंचेगी।

  • कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस नौ जुलाई से पटरी पर लौट रही है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यह ट्रेन 12 जुलाई से चेलेगी।
  • प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से चलेगी। वहीं, वापसी दिशा में ऊधमपुर से यह पहली बार 13 जुलाई को रवाना होगी।
  • मदुरई-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 11 जुलाई से पटरी पर लौटेगी। वापसी दिशा में चंडीग़ढ़ से 16 जुलाई से चलेगी।
  • एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 जुलाई से चलेगी। वापसी दिशा में हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन 20 जुलाई से चलेगी।

इन ट्रेनों का भी होगा परिचलान

  • ट्रेन संख्या 04141 प्रयागराज उधमपुर समर स्पेशल 12 जुलाई से प्रयागराज से दोपहर 3:50 पर चलेगी जो उधमपुर 12:45 पर पहुंचेगी। इसी तरह 04142 उधमपुर प्रयागराज समर स्पेशल 13 जुलाई से उधमपुर से दोपहर 3:40 पर चलेगी जो प्रयागराज दोपहर 1:20 पर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 09207 भावनगर उधमपुर स्पेशल 18 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन सुबह 4:45 पर भावनगर से चलेगी और दोपहर 3:15 पर उधमपुर पहुंचेगी। इसी तरह 9208 उधमपुर भावनगर स्पेशल 19 जुलाई से चलाई जा रही है जो रात 10:00 बजे उधमपुर से चलेगी और सुबह 9:25 पर भावनगर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 04668 काठगोदाम-कानपुर गरीब रथ स्पेशल 12 जुलाई से चलेगी। काठगोदाम से गरीब रथ ट्रेन शाम के 7:10 पर चलेगी जबकि कानपुर सुबह 4:35 पर पहुंचेगी। इसी तरह 04667 कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ स्पेशल 13 जुलाई 2021 से चलेगी। कानपुर से यह ट्रेन सुबह 6:10 पर चलेगी और दोपहर 2:40 पर काठगोदाम पहुंचेगी।

Kisan Andolan: भविष्य में किस ओर जाएगा किसान आंदोलन? समझिये राकेश टिकैत ने इन 2 बड़े बयानों के मायने

जानिए दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रव से लोक निर्माण विभाग को कितने का हुआ था नुकसान, अब तक हालात नहीं हो पाए सामान्य

Delhi Monsoon Forecast 2021: करोड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर, 24 घंटों में दिल्ली-NCR में शुरू हो जाएगा मानसून


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.