Move to Jagran APP

नए संसद भवन का PM मोदी काटेंगे फीता... पहलवान 'महिला सम्मान महापंचायत' के जरिए बृजभूषण के खिलाफ भरेंगे हुंकार

नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करने वाले है। इसी दिन जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान नई संसद के पास ही प्रोटेस्ट करने की जुगत में जुट गए हैं। प्रदर्शनकारी पहलवान महिला सम्मान पंचायत आयोजित करने जा रहे है।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaFri, 26 May 2023 07:36 PM (IST)
नए संसद भवन का PM मोदी काटेंगे फीता... पहलवान 'महिला सम्मान महापंचायत' के जरिए बृजभूषण के खिलाफ भरेंगे हुंकार
महापंचायत को लेकर लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तैद है।

नई दिल्ली, एजेंसी। नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करने वाले है। इसी दिन जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान नई संसद के पास ही प्रोटेस्ट करने की जुगत में जुट गए हैं। प्रदर्शनकारी पहलवान महिला सम्मान पंचायत आयोजित करने जा रहे है। 

— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2023

पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, ''हम 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान महापंचायत कर रहे हैं। इस महापंचायत को हम शांतिपूर्ण रखेंगे। इस महापंचायत के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होगी।''

बॉर्डर की गई सील

इस महापंचायत को लेकर लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तैद है। मीडिया एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक 28 मई के पहले ही दिल्ली पुलिस बॉर्डर सील कर देगी, जिससे हरियाणा से आने वाले प्रदर्शनकारी इस महापंचायत में जुट नहीं पाए।  

अभी तक नहीं दी गई अनुमति

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इस पंचायत के लिए अभी तक कोई अनुमति नहीं दी गई है। प्रदर्शनकारियों को पंचायत आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी दिन नई संसद का उद्घाटन करेंगे।