Move to Jagran APP

PM यूपी के इस जिले को देंगे 32000 करोड़ की सौगात, दिल्ली को भी होगा फायदा

प्रधानमंत्री दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा तक मेट्रो विस्तार कार्य का लोकार्पण करेंगे। 9.63 किमी. लंबी मेट्रो में 1781.21 करोड़ रुपये की लागत आई है।

By JP YadavEdited By: Published: Tue, 05 Mar 2019 12:54 PM (IST)Updated: Wed, 06 Mar 2019 07:35 AM (IST)
PM यूपी के इस जिले को देंगे 32000 करोड़ की सौगात, दिल्ली को भी होगा फायदा

गाजियाबाद [जागरण स्पेशल]। आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद को 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें वह 1957 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जबकि 30556 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिले में कुल 14 परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही हैं। इनमें मुख्य रूप से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड, मेट्रो फेस दो, ¨हडन एयरपोर्ट टर्मिनल, रैपिड रेल शामिल हैं। प्रधानमंत्री छह परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जबकि आठ परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

loksabha election banner

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को करेंगे आइटीएम की स्थापना

शहर में ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) की स्थापना होनी है। यह कार्य भी प्रधानमंत्री के हाथों प्रस्तावित किया गया है। 60 करोड़ रुपये आइटीएम पर खर्च किए जाएंगे। इसमें ट्रैफिक सर्विलांस के लिए 110 पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम) कैमरे लगवाए जाएंगे। 300 व्हीकल डिटेक्शन कैमरे लगवाए जाएंगे। 15 चौराहों पर रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) और नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे (एनपीआर) कैमरे लगाए जाएंगे। सिग्नल तोड़ , दुर्घटना करके भागने वालों को इनकी मदद से पकड़ा जा सकेगा। तीन स्थानों पर स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे लगाए जाएंगे।

दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा मेट्रो का लोकार्पण

प्रधानमंत्री दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा तक मेट्रो विस्तार कार्य का लोकार्पण करेंगे। 9.63 किमी. लंबी मेट्रो में 1781.21 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका निर्माण डीएमआरसी, जीडीए, उप्र आवास विकास परिषद व उप्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया है। इस कॉरीडोर में आठ स्टेशन शहीदनगर, राजबाग, मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहननगर, अर्थला, ¨हडन रिवर व शहीद स्थल न्यू बस अड्डा शामिल हैं।

रैपिड रेल का भी करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का शिलान्यास करेंगे। इस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रतिघंटा और औसत गति 100 किमी प्रतिघंटा है। परियोजना के प्रथम चरण में 82.15 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी अनुमानित लागत 30274 करोड़ रुपये है। इस रेल से मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड जाने वाले लोग लाभांवित होंगे। इस कॉरिडोर में 24 स्टेशन होंगे।

नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड व आउटर रिंग रोड का शिलान्यास

नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) एलिवेटेड रोड मास्टर प्लान रोड के रूप में प्रस्तावित है। इस रोड के बनने से दिल्ली व लोनी की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को गाजियाबाद शहर के भीतर आने की जरूरत नहीं होगी। इससे शहर के यातायात का दबाव काफी कम होगा। यह रोड एनएच 9 से शुरू होगा भोपुरा तक 20 किमी की होगी। प्रथम चरण में इसके 3.50 किमी का निर्माण 29 करोड़ रुपये से कराया जाना प्रस्तावित है। नार्दर्न पेरिफेरल के अलावा राजनगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से ग्राम भोवापुर तक 3.50 किमी लंबाई में आउटर रिंग रोड का निर्माण 29 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल का होगा लोकार्पण

प्रधानमंत्री सिकंदरपुर में बनाए गए हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल का भी लोकार्पण करेंगे। इसके निर्माण में 60.50 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसका निर्माण 25 मार्च तक पूरा किया जाएगा। टर्मिनल से विभिन्न शहरों के लिए यात्री उड़ान भर सकेंगे। इसके निर्माण से पश्चिमी उत्तर प्रदेश व एनसीआर के लोगों को सुविधा मिलेगी। टर्मिनल शुरू होने के बाद 80 व उससे कम सीटों वाले विमानों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। टर्मिनल की बिल्डिंग के निर्माण में 40 करोड़ रुपये की लागत आई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.