Move to Jagran APP

इंडिया गेट जैसा आकर्षण का केंद्र बनेगा प्रगति मैदान, जानें- बच्चों के लिए क्या होगा खास

राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) ने कुछ मामूली संशोधन के साथ प्रगति मैदान की नवीनीकरण योजना को रिडिजाइन किया है।

By Amit MishraEdited By: Published: Fri, 22 Dec 2017 04:50 PM (IST)Updated: Fri, 22 Dec 2017 09:03 PM (IST)
इंडिया गेट जैसा आकर्षण का केंद्र बनेगा प्रगति मैदान, जानें- बच्चों के लिए क्या होगा खास
इंडिया गेट जैसा आकर्षण का केंद्र बनेगा प्रगति मैदान, जानें- बच्चों के लिए क्या होगा खास

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। प्रगति मैदान निकट भविष्य में इंडिया गेट जैसा आकर्षण का केंद्र होगा। यहां एक नहीं बल्कि तीन चिल्ड्रन पार्क होंगे। साथ ही एक झील भी होगी। इन्हें बिल्कुल उसी तरह विकसित किया जाएगा, जैसे अभी इंडिया गेट पर है।

loksabha election banner

राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) ने कुछ मामूली संशोधन के साथ प्रगति मैदान की नवीनीकरण योजना को रिडिजाइन किया है। इसमें विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर के आगे फव्वारों के साथ एक छोटी झील बनाने का खाका तैयार किया गया है। यह झील इंडिया गेट के सामने बनी हुई झील जैसी होगी।

चिल्ड्रन पार्क बनाने का प्रस्ताव

सेंटर के आगे यह चौकोर होगी जबकि सामने की तरफ लंबाई में। इसमें लगे फव्वारे ही इसका जलस्रोत होंगे। इसके अलावा प्रगति मैदान का जो 15 एकड़ खुला क्षेत्र होगा उसमे तीन अलग-अलग चिल्ड्रन पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। हर पार्क अलग आयु वर्ग के बच्चों के लिए होगा। इनमें उस उम्र के बच्चों की पसंद एवं जरूरत के हिसाब से झूलों और अन्य खेल गतिविधियों की व्यवस्था की जाएगी।

एक हिस्सा चित्रकारों और कलाकारों के लिए आरक्षित

इसके अलावा इस खुले क्षेत्र में एक हिस्सा चित्रकारों और कलाकारों के लिए भी आरक्षित रखने की योजना है, जहां उनकी पेंटिंग या हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई जा सके। एनबीसीसी ने इस रिडिजाइन का ब्रोशर भी तैयार किया है और साढ़े 12 मिनट का वृत्तचित्र भी बनाया है। 

सभी की पसंद का खयाल

भारतीय व्यापार संव‌र्द्धन परिषद (आइटीपीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एलसी गोयल ने बताया कि प्रगति मैदान में अभी भी हर उम्र के दर्शक आते हैं। इनमें बच्चे भी होते है और देशी विदेशी पर्यटक भी। इसलिए इसके नवीनीकरण की योजना में सभी की पसंद का खयाल रखा गया है। सभी के लिए कुछ न कुछ आकर्षण का केंद्र रहेगा।

यह भी पढ़ें: हिंदी के बिना देश में प्रगति संभव नहीं, मातृभूमि को नहीं भूलना चाहिए: उपराष्ट्रपति

यह भी पढ़ें: ओपी चौटाला की अर्जी मंजूर, बीमार पत्नी की देखभाल के लिए मिली 2 हफ्ते की पैरोल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.