Move to Jagran APP

प्रदूषण से फूला दिल्ली-एनसीआर का दम, 13 दिसंबर से कोहरा भी करेगा परेशान

हवा में बेंजीन और नाइट्रोजन डाईऑक्साइड की मात्रा भी इस समय काफी अधिक है, जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

By Edited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 09:25 PM (IST)Updated: Wed, 12 Dec 2018 02:37 PM (IST)
प्रदूषण से फूला दिल्ली-एनसीआर का दम, 13 दिसंबर से कोहरा भी करेगा परेशान

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रतिकूल मौसम और बढ़ते प्रदूषण के कारण बुधवार को भी दिल्ली का दम फूलता रहा। हालात कुछ दिन तक और बदतर रहेंगे। मंगलवार शाम से लेकर बुधवार सुबह तक दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, सोनीपत जैसे शहरों में हल्की बूंदाबांदी होती रही।

loksabha election banner

प्रदूषण का स्तर तो खतरनाक बना ही रहा, पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) 10 और पीएम 2.5 के स्तर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हवा में बेंजीन और नाइट्रोजन डाईऑक्साइड की मात्रा भी इस समय काफी अधिक है, जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

मंगलवार को भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर 413 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का 403, गाजियाबाद का 433, ग्रेटर नोएडा का 429, गुरुग्राम का 388, नोएडा का 420, भिवाड़ी का 341 रहा। दिल्ली के भी अधिकांश इलाकों में एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में ही दर्ज किया गया।

सफर इंडिया के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को भी दिल्ली का दम ऐसे ही घुटेगा। शाम को हवा की गति बढ़ने से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन यह कुछ ही देर के लिए रहेगी। बृहस्पतिवार से प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ेगा और कोहरा भी बढ़ जाएगा। वजह, हवा की गति अत्यंत धीमी होगी। हवा में नमी का स्तर भी काफी अधिक है और तापमान में भी गिरावट आ रही है।

मंगलवार को पीएम 10 का स्तर कई क्षेत्रों में 5 से 10 गुना तक अधिक, जबकि पीएम 2.5 का स्तर कई क्षेत्रों में 3 से 10 गुना तक अधिक, बेंजीन का स्तर 3 गुना तक अधिक और नाइट्रोजन डाईआक्साइड का स्तर भी सामान्य से दो गुना तक अधिक दर्ज किया गया। गैसों की मात्रा बढ़ने की वजह से हवा में अन्य प्रदूषक तत्व भी बढ़ गए हैं, जो पीएम 2.5 से भी काफी अधिक खतरनाक हैं।

इस वजह से आखों में जलन, सिरदर्द, त्वचा संबंधी समस्याएं, जी घबराना, पसीना आना, सास लेने में परेशानी, थकावट और चिड़चिड़ाहट जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।

मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स

  • आनंद विहार 448
  • अशोक विहार 456
  • अलीपुर 398
  • आयानगर 358
  • बवाना 456
  • बुराड़ी क्रासिंग 464
  • मथुरा रोड 421
  • डीटीयू 452
  • कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 359
  • द्वारका सेक्टर 8 434
  • एयरपोर्ट 380
  • आइटीओ 422
  • जहांगीरपुरी 457
  • नेहरू स्टेडियम 369
  • लोधी रोड 378
  • नेशनल स्टेडियम 394
  • मंदिर मार्ग 404
  • वजीरपुर 476
  • विवेक विहार 442
  • अरविंदो मार्ग 399
  • सोनिया विहार 465
  • सीरीफोर्ट 422
  • शादीपुर 398
  • रोहिणी 478
  • पूसा 390
  • पंजाबी बाग 405
  • पटपड़गंज 410
  • ओखला फेज-2 -423
  • नॉर्थ कैंपस 395
  • नेहरू नगर 453
  • नरेला 405
  • नजफगढ़ 396

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.