Delhi: महिला वकील से पुलिस ने की मारपीट, विरोध में दिनभर रोहिणी कोर्ट में कामकाज रहा ठप; चार सस्पेंड

अमन विहार थाने में एक महिला वकील से बदसलूकी व मारपीट के बाद रोहिणी कोर्ट के वकील भड़क गए। घटना के विरोध में वकीलों ने दिनभर कोर्ट का कामकाज ठप रखा। वकीलों ने कोर्ट परिसर ने रोष मार्च भी निकाला और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।