Move to Jagran APP

NCR को बड़ा तोहफाः दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ रैपिड रेल को मिली मंजूरी

दिल्‍ली-मेरठ, दिल्‍ली–अलवर और दिल्‍ली-पानीपत के बीच रैपिड रेल चलाने की योजना को मंजूरी मिल गई है।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 16 Jun 2016 08:55 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jun 2016 08:01 AM (IST)
NCR को बड़ा तोहफाः दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ रैपिड रेल को मिली मंजूरी

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली-मेरठ, दिल्ली–अलवर और दिल्ली-पानीपत के बीच रैपिड रेल चलाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। बुधवार को अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर एम. वैंकेया नायडू की अध्यक्षता में हुई एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक यह मंजूरी दी गई।

loksabha election banner

जाहिर है दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाने के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) पर तत्काल काम शुरू होगा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की 36वीं बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन, उत्तर प्रदेश के मंत्री अभिषेक मिश्रा व राजस्थान के मंत्री राजपाल शेखावत ने केंद्र सरकार के सामने एनसीआर क्षेत्र के विकास से जुड़े कई मुद्दे उठाए।

दो घंटे चली बैठक में बोर्ड ने छह अहम फैसले किए। क्षेत्र में तीव्रगति से रेल चलाने संबंधी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के वरीयता वाले तीन कॉरीडोर पर आगे का काम तत्काल काम शुरू किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की नियुक्ति हो चुकी है।

मेट्रो परियोजनाओं को सस्ता कर्ज

बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड द्वारा अब सस्ती ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। बैठक में एनसीआर क्षेत्र में ढांचागत परियोजनाओं के लिए ब्याज दर में आधा फीसदी की कमी की गई है।

आठ हाईस्पीड ट्रांजिट सिस्टम होंगे

2032 तक एनसीआर में आठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बनाने का लक्ष्य
जापानी बुलेट ट्रेन मैग्लेव जैसा रेल रैपिड सिस्टम बनाया जाएगा
मेट्रो, लाइट रेल, मोनो रेल, एयरपोर्ट लिंक, बस भी भविष्य में इससे जुड़ेंगी

यह होगा लाभ

बड़े व्यावसायिक स्थलों और शहरों को जोड़ेंगे स्टेशन
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को होगा लाभ
प्रदूषण में कमी, सस्ते परिवहन, जाम से बचाव के साथ समय की बचत होगी

एनसीआर पर बोझ

-35 हजार वर्ग किमी में 35 लाख से ज्यादा काम के लिए करते हैं लंबी यात्रा
-3.5 लाख कारें दौड़ती हैं रोजाना एनसीआर में
-24 लाख लोग रोजाना करते हैं मेट्रो में सफर
-4.6 करोड़ की आबादी एनसीआर क्षेत्र की

एनसीआर में आठ आरआरटीएस कॉरीडोर
दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी-अलवर
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ
दिल्ली-सोनीपत-पानीपत
दिल्ली-फरीदाबाद, बल्लभगढ़-पलवल
दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक
दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत
गाजियाबाद-खुर्जा
गाजियाबाद-हापुड़

तीन क्षेत्रों को प्राथमिकता
कॉरीडोर : दूरी : स्टेशन : समय (अभी कितना वक्त)
दिल्ली-पानीपत : 110 : 12 : 14 (1 घंटा)
दिल्ली-अलवर : 180 : 19 : 22 (02 घंटा)
दिल्ली-मेरठ : 90 : 17 : 10 (1 घंटा)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.