Move to Jagran APP

जनप्रतिनिधियों और पर्यावरण प्रेमियों ने जगह-जगह किया पौधारोपण

पूर्वी दिल्ली नगर निगम उद्यान समिति की चेयरपर्सन नीतू ने शकरपुर स्थित महावीर स्वामी पार्क में पौधारोपण कर अन्य लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किए। इसके साथ ही कहा कि वार्ड को संक्रमण मुक्त रखने के लिए निगम की ओर से नियमित रूप से सैनिटाइजेशन अभियान चल रहा है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 07:10 AM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 08:01 AM (IST)
जनप्रतिनिधियों और पर्यावरण प्रेमियों ने जगह-जगह किया पौधारोपण
यमुनापार में विभिन्न स्थानों पर नेता व समाजसेवियों ने किया पौधारोपण।

नई दिल्ली [पुष्पेंद्र कुमार]। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यमुनापार के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण प्रेमियों ने शारीरिक दूरी का पालन कर पौधारोपण किया। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पर्यावरण प्रबंधक समिति के चेयरमैन व स्थानीय पार्षद बी एस पंवार ने भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ शारीरिक दूरी का पालन कर पौधारोपण किया। बी एस पंवार ने अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास हांडा, सुषमा वाधवा, अनिल जोशी, रमन भसीन, रामपाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

loksabha election banner

पूर्वी दिल्ली नगर निगम उद्यान समिति की चेयरपर्सन नीतू त्रिपाठी ने शकरपुर स्थित महावीर स्वामी पार्क में पौधारोपण कर अन्य लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किए। इसके साथ ही कहा कि वार्ड को संक्रमण मुक्त रखने के लिए निगम की ओर से नियमित रूप से सैनिटाइजेशन अभियान चल रहा है। राजगढ़ काॅलोनी के सत्संग मार्ग पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 25 पौधे लगाए। इस मौके पर कंचन शर्मा, रवि गुप्ता, अमृतपाल सिंह, गौरव सेठ आदि लोग उपस्थित रहे। मंडावली वार्ड में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पार्षद ने पौधारोपण किया। इस मौके पर चौधरी राजेंद्र सिंह, नीरज शर्मा, सियाराम, सीमा वशिष्ट, अजब सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वहीं, अनारकली वार्ड में पार्षद रेखा दीक्षित ने गोपाल पार्क सेवा मंडल के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कालोनी के पार्क में पौधारोपण किया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर नेता श्रवण दीक्षित, अजय मधोक, सुदर्शन गुप्ता, रवि भारद्वाज, शिव कुमार शर्मा, भगवान दास चोपड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक संस्था ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवीन शाहदरा में नारायण सेवा व वृक्ष मित्र आदि संगठनों द्वारा 242 पौधे एक बदहाल पार्क में लगाए। पर्यावरण प्रेमी धीरज यादव ने बताया कि इस पर्यावरण दिवस पर हर पौधा उसके रक्षण और सेवा के संकल्प के साथ लगाया गया। इस कार्यक्रम में आम, गूलर, नीम आदि पौधे लगाए, साथ ही करीब 250 तुलसी के पौधे बांटे गए। इस कार्यक्रम में आयोजन योगेश व संजय व अंकुर सहित अन्य सहयोगियों ने किया। वहीं भजनपुरा में समाजसेवी भुवनेश सिंघल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया है और आह्वान किया कि वो एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि वातावरण शुद्ध बनाया जा सके।

इस अवसर पर विभोर राणा, मनोज तलवार, हरीश नागर, राहुल चौधरी, राहुल, प्रवीण चौधरी व अन्य क्षेत्रीय लोगों ने भी पौधे लगाए। युवा गुर्जर मंच व समाज सेवा संगठन की टीम ने घोंडा गुजरान खादर में पौधारोपण किया। सचिव ब्रिजमोहन गुर्जर ने बताया कि हर किसी के एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस मौके पर चौधरी जयप्रकाश, बिट्टू ओम सैन गुर्जर, संदीप अनुभव गुर्जर, विपिन के अलावा युवा गुर्जन मंच के सदस्य उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.