Move to Jagran APP

प्रदूषण के खिलाफ जंग की रूपरेखा तैयार, पूर्वी निगम ने बुकलेट के जरिये जारी की योजना

Air Pollution in Delhi बिल्डिंग विभाग के इंजीनियरों के साथ पर्यावरण प्रबंधन विभाग के सहायक निरीक्षकों को भी मैदान में उतार दिया गया है। हर वार्ड में दिन और रात में निगरानी के लिए अलग-अलग अधिकारियों को लगाया गया है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 10:11 PM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 10:11 PM (IST)
प्रदूषण के खिलाफ जंग की रूपरेखा तैयार, पूर्वी निगम ने बुकलेट के जरिये जारी की योजना
हर वार्ड में दिन और रात में रहेगी निगरानी, कई टीमें गठित

नई दिल्ली [स्वदेश कुमार]। Air Pollution in Delhi: प्रदूषण के खिलाफ जंग में पूर्वी निगम ने पूरा महकमा झाेंक दिया है। बिल्डिंग विभाग के इंजीनियरों के साथ पर्यावरण प्रबंधन विभाग के सहायक निरीक्षकों को भी मैदान में उतार दिया गया है। हर वार्ड में दिन और रात में निगरानी के लिए अलग-अलग अधिकारियों को लगाया गया है। इसमें कनिष्ठ अभियंता से लेकर कार्यकारी अभियंता भी शामिल हैं। एक टीम वार्ड में नियमित तौर पर रहेगी। जबकि दो टीमें सुबह और रात के समय तैनात करने के लिए तैयार की गई हैं। यानी वार्डों में 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई है। ये टीमें खुले में कूड़े में आग लगाने, निर्माण सामग्री का मलबा पड़ा होने और प्रदूषण फैलाने वाले अन्य गतिविधियों पर नजर रखेंगी।

loksabha election banner

नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालान करेंगी। इसके अलावा छह सदस्यीय तीन अन्य टीमों का भी गठन किया गया है। ये टीमें शाहदरा उत्तरी जोन, दक्षिणी जोन और मुख्यालय से जुड़ी रहेंगी। जंग के लिए निगम ने जो रणनीति बनाई है, उसे एक बुकलेट में शामिल गया है। इसका वितरण निगम के सभी अधिकारियों और पार्षदों को किया जाएगा। निगम मुख्यालय में इसका विमोचन महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, निगमायुक्त विकास आनंद और अपर आयुक्त शिल्पा शिंदे ने किया।

इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि प्रदूषण कुछ महीनों की समस्या भर नहीं है यह एक दीर्घकालिक समस्या है तो इसका समाधान भी दीर्घकालिक ही होना चाहिए ताकि स्थायी समाधान हो सके। प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए निगम ने पूरे साल की कार्ययोजना तैयार की है। बीर सिंह पंवार ने कहा कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए निगम ने विशेष टीम बनाई है जो प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की निगरानी करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।

निगमायुक्त विकास आनंद ने कहा कि निगम ने प्रदूषण पर शिकंजा कसने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। प्रदूषण फैलाने वाले कारकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। निर्माण व विध्वंस सामग्री को खुले में फेंकने, कचरा जलाने, सड़क पर धूल, यातायात जाम आदि कई ऐसे कारक हैं जो प्रदूषण को बढ़ाते हैं। हम ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रहे हैं जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है और उसी के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम

कुल वार्ड : 64

कुल नियोजित औद्योगिक क्षेत्र : 05

अनियोजित औद्योगिक क्षेत्र : 03

40 वाटर स्प्रींकलर मशीनें सड़कों पर पानी डालने के लिए लगाई गई हैं।

20 स्वीपिंग मशीनों के जरिये चौड़ी सड़कों से धूल हटाई जाएगी

2 एंटी स्माग गन आनंद विहार और विवेक विहार तैनात किए गए हैं।

सड़कों पर गड्ढों की हालत

क्षेत्र गड्ढे भरने हैं गड्ढे भरे गए

शाहदरा उत्तरी जोन 54 305

शाहदरा दक्षिणी जोन 62 225

पौधारोपण अभियान की हालत

लक्ष्य 20,000

लगाए गए : 13,500


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.