Delhi Metro: इस लाइन पर 3 दिनों से धीमी गति से दौड़ रही मेट्रो, यात्री हो रहे परेशान; DMRC ने बताई ये वजह
दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर शास्त्री पार्क से मानसरोवर पार्क स्टेशन के बीच बीते तीन दिन से ट्रेनों का परिचालन धीमा है। डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मेट्रो ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए गार्डर लांच किए जाने के कार्य के कारण यह समस्या आ रही है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रेड लाइन पर शास्त्री पार्क से मानसरोवर पार्क स्टेशन के बीच तीन दिन से मेट्रो का धीमी गति से परिचालन हो रहा है। इस वजह से मेट्रो से आवागमन में अधिक समय लग रहा है। इस बाबत सवाल किए जाने पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक्स पर पोस्ट कर इसके पीछे की वजह बताई है।
मेट्रो ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए गार्डर लांच किए जाने के कार्य के कारण शास्त्री पार्क से सीलमपुर के बीच मेट्रो का परिचालन धीमी गति से हो रहा है।
DMRC ने दो स्टेशनों के बीच परिचालन धीमी रहने की दी जानकारी
डीएमआरसी ने अपने बयान में शास्त्री पार्क से सीलमपुर सिर्फ दो स्टेशनों के बीच मेट्रो का परिचालन धीमी गति से होने की बात कही है। जबकि हकीकत यह है कि शास्त्री पार्क से मानसरोवर पार्क तक पांच स्टेशनों के बीच मेट्रो का परिचालन धीमी गति से हो रहा है। इससे रेड लाइन मेट्रो का परिचालन प्रभावित है।बता दें, रेड लाइन दिल्ली मेट्रो के व्यस्त कॉरिडोर में शुमार है। मेट्रो की गति कम होने से फ्रिक्वेंसी पर भी असर पड़ रहा है। मेट्रो के अंदर भी ट्रेन की गति कम होने के कारण परिचालन में विलंब होने की उद्घोषणा की जा रही है।
ये भी पढ़ें- 'मेरी चिंता मत करो, ये बताओ दिल्ली का काम कैसा चल रहा है?', तिहाड़ में CM केजरीवाल ने आतिशी से पूछे सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।