Move to Jagran APP

Rao Tula Ram Flyover: 2.85 km लंबे फ्लाईओवर से एयरपोर्ट का सफर आसान, गुरुग्राम जाएं फर्राटा भरते

Rao Tula Ram Flyover दक्षिणी दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर बहुप्रतिक्षित पौने तीन किलोमीटर लंबा रावतुलाराम (आरटीआर) फ्लाईओवर जनता को समर्पित किया गया।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 23 Dec 2019 10:27 AM (IST)Updated: Mon, 23 Dec 2019 10:51 AM (IST)
Rao Tula Ram Flyover:  2.85 km लंबे फ्लाईओवर से एयरपोर्ट का सफर आसान, गुरुग्राम जाएं फर्राटा भरते
Rao Tula Ram Flyover: 2.85 km लंबे फ्लाईओवर से एयरपोर्ट का सफर आसान, गुरुग्राम जाएं फर्राटा भरते

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ढांचागत विकास को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार ने इस कार्यकाल के अपने अंतिम साल में कई उन योजनाओं पर काम शुरू किया है, जो वर्षों से लटकी हुई थीं। कई सड़क योजनाओं को शुरू किया गया, जिससे दिल्ली के लोगों को आवागमन में मदद मिली। दक्षिणी दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर बहुप्रतिक्षित पौने तीन किलोमीटर लंबा रावतुलाराम (आरटीआर) फ्लाईओवर जनता को समर्पित किया गया। 

loksabha election banner

 2.85 किलोमीटर लंबा रावतुलाराम फ्लाईओवर जनता को समर्पित

इस फ्लाईओवर के शुरू होने से लोगों को बाहरी रिंग रोड से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) जाना बहुत आसान हो गया। इसके बन जाने से प्रतिदिन लाखों लोगों को लाभ मिला है। यह फ्लाईओवर 2.85 किलोमीटर लंबा है। जिसे मुनिरिका फ्लाईओवर से जोड़ दिया गया है। जो हवाई अड्डा फ्लाईओवर के पास नीचे उतरता है। योजना पर लोक निर्माण विभाग (Public Works Department, Govt of NCT of Delhi) ने 2014 में काम शुरू किया था।

  •  दक्षिणी दिल्ली और नोएडा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) की ओर यात्रा को आसान बनाने के लिए आउटर रिंग रोड पर मुनिरका और सुब्रतो पार्क के बीच एलिवेटेड रोड बना है।
  • फ्लाईओवर से नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट जाने के बीच में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को काफी हद तक राहत मिल रही है।
  • इस फ्लाईओवर से वसंत विहार, साउथ कैंपस और मोतीबाग क्षेत्र में जाना आसान हो गया है। इन रास्तों से दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों का समय बचेगा।
  • इस फ्लाईओवर से रिंग रोड, रिंग रोड, मुनिरका, वसंत विहार और आर.के. पुरम में भी यातायात आसान हो गया है।

मयूर विहार फेज-एक के सामने बनाया गया फ्लाईओवर जनता को समर्पित किया गया

यूपी लिंक रोड पर मयूर विहार फेज-एक के सामने बनाया गया फ्लाईओवर जनता को समर्पित किया गया। इसका लाभ नोएडा की ओर से लक्ष्मीनगर चुंगी की ओर जाने वालों को मिल रहा है। शास्त्री पार्क लाल बत्ती को सिग्नल फ्री करने की परियोजना का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना से आइएसबीटी कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक यातायात सिग्नल फ्री हो सकेगा। योजना के तहत शास्त्री पार्क चौक पर जीटी रोड पर 700 मीटर लंबा छह लेन वाला फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इस फ्लाईओवर को धर्मपुरा लाल बत्ती तक ले जाया जाएगा, जिससे धर्मपुरा लाल बत्ती भी हट जाएगी। सीलमपुर टी-प्वाइंट पर पहले से बने फ्लाईओवर के साथ 1200 मीटर का वन वे (दो लेन) का फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.