Move to Jagran APP

नोएडा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रॉबर्स हंट, 48 घंटे में 25 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने बुधवार को ऑपरेशन रॉबर्स हंट चलाया। 48 घंटे के इस अभियान में पुलिस ने 25 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 29 May 2019 06:56 PM (IST)Updated: Wed, 29 May 2019 06:56 PM (IST)
नोएडा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रॉबर्स हंट, 48 घंटे में 25 बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रॉबर्स हंट, 48 घंटे में 25 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, जेएनएन। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए ऑपरेशन रॉबर्स हंट चलाया। 48 घंटे के अभियान में पुलिस ने 25 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें छह इनामी बदमाश शामिल हैं। उन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। नोएडा के महागुन बिल्डर के कार्यालय में हुई 35 लाख की डकैती मामले में फरार चल रहे तीन बदमाश व एक महिला भी पकड़ी गई है। बदमाशों के कब्जे से लूट के तीन लाख 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। महिला ने बदमाशों को संरक्षण दिया था।

loksabha election banner

ऑपरेशन रॉबर्स हंट के तहत जिले की 45 टीमों ने दो दिन तक अलग-अलग जगह पर ताबड़तोड़ दबिश देकर कार्रवाई की। नोएडा की सेक्टर 20 थाना पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में दो साल से फरार 25 हजार के इनामी मोजिम को धर दबोचा है। वहीं बिसरख, एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने तीन-तीन व सूरजपुर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अभियान में नोएडा की स्टार वन टीम ने बाजी मारते हुए 25-25 हजार के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। टीम को एसएसपी की तरफ से 25 हजार का इनाम दिया गया है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि ऑपरेशन रॉबर्स हंट का उद्देश्य लंबे समय से फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार करना था, जिससे कि क्षेत्र में झपटमारी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस अभियान के तहत अधिकतर उन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है जो कि लूट या हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे थे।

एसएसपी ने बताया कि स्टार वन प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा की टीम ने महागुन बिल्डर के कार्यालय में हुई 35 लाख की डकैती के मामले में 25-25 हजार के चार इनामी बदमाश मोहम्मद इरफान निवासी मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर के रहने वाले नवरतन उर्फ मामा, महिला द्रोपदी और जगदीश निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों के कब्जे से तीन लाख 25 हजार रुपये, दो तमंचे, मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सेक्टर 20 थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी मोजिम व लूट के मुकदमे फरार चल रहे दो बदमाश रूपेश व विशाल निवासी अशोक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से लूट के छह मोबाइल बरामद किए गए हैं।

साढ़े तीन लाख की लूट में शामिल बदमाश पकड़ा
सेक्टर 39 थाना पुलिस ने 16 सितंबर 2018 को हुई साढ़े तीन लाख की लूट में शामिल बदमाश शिवम को गिरफ्तार किया है। वह मूलरूप से इटावा का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया गया है। इसके अलावा गिरोह बनाकर लूट करने के मामले में 28 फरवरी 2018 से फरार चल रहे बंटू को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वहीं फेज तीन थाना पुलिस ने वैगनआर कार लूट में शामिल फरार बदमाश धर्मेंद्र उर्फ धन्नू निवासी एटा को गिरफ्तार किया है। उसने साथियों संग मिलकर नौ मई को कार लूटी थी। उसके कब्जे से लूटी गई कार और मोबाइल बरामद किया गया है।

हत्या के तीन आरोपित पकड़े
एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने अमित की हत्या में शामिल तीन आरोपित दीपक, विक्की व राजकुमार को गिरफ्तार किया है। आपसी विवाद में तीनों ने अमित की हत्या कर दी थी और मोबाइल लूट लिया था। लूट का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है।

गैस एजेंसी का कैश लूटने वाला दबोचा
नोएडा की सेक्टर 24 थाना पुलिस ने चित्रा गैस एजेंसी के साढ़े छह लाख रुपये लूट के मामले में फरार बदमाश प्रमोद को गिरफ्तार किया है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से एक तमंचा व दो मोबाइल मिले हैं।

बिसरख व सूरजपुर में लुटेरे पकड़े गए
सूरजपुर पुलिस ने लूटपाट करने वाले आकाश निवासी दादरी व नीटू निवासी तिलपता को गिरफ्तार किया है। कासना पुलिस ने कैब लूट के मामले में शैलेंद्र निवासी जारचा और बिसरख पुलिस ने डकैती के मामले में दीपांशु निवासी सूरजपुर, लूट के मुकदमे में फरार जीतू निवासी गाजियाबाद व पुनीत को गिरफ्तार किया है। वहीं बादलपुर पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में अरविंद निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। दादरी पुलिस ने प्रिंस को पकड़ा है।

वह ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद का रहने वाला है। दनकौर पुलिस ने लूट में शामिल मैकेनिक नन्हें को पकड़ा है। इस अभियान में जारचा में हुई 65 लाख की लूट में शामिल दो बदमाश इरफान व रईस निवासी बुलंदशहर की गिरफ्तारी भी शामिल है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.