Move to Jagran APP

Delhi: UP में सोन नदी के पास अवैध खनन के मामले पर NGT सख्त, दो निजी कंपनियों पर लगाया 15.96 करोड़ का जुर्माना

एनजीटी ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोन नदी के पास अवैध खनन के मामले में दो निजी कंपनियों पर 15.96 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने केंद्र को उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के साथ बैठक करने के लिए कहा।

By Edited By: Abhi MalviyaFri, 26 May 2023 10:30 PM (IST)
Delhi: UP में सोन नदी के पास अवैध खनन के मामले पर NGT सख्त, दो निजी कंपनियों पर लगाया 15.96 करोड़ का जुर्माना
एनजीटी ने सोन नदी में हो रहे बालू खनन पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एनजीटी ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोन नदी के पास अवैध खनन के मामले में दो निजी कंपनियों पर 15.96 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने केंद्र को उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के साथ बैठक करने के लिए कहा।

इसके अलावा एनजीटी ने सोन नदी के कुछ हिस्सों को सोन घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य घोषित करने के सवाल पर तीन महीने के भीतर विचार करने को कहा है।

हाल ही में एनजीटी ने सोन नदी में हो रहे बालू खनन पर रोक लगाने का आदेश दिया था। जलीय पर्यावरण और इसमें रह रहे जीवों के संरक्षण के मद्देनजर आदेश जारी किया था।

एनजीटी ने नदी के प्रवाह क्षेत्र में शामिल उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार की सरकारों को संयुक्त कमेटी बनाकर सोन नदी को अभ्यारण्य क्षेत्र में इको सेंसेटिव जोन बनाने पर भी विचार करने को कहा है।

रिपोर्ट इनपुट- शनि शर्मा