Delhi: घर बैठे कर सकते हैं ई-कचरे का निस्तारण, डेढ़ साल में मात्र एक हजार लोगों ने ही किया है सेवा का उपयोग

Delhi E-Waste Disposal इस सुविधा में पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को ई-कचरे के निस्तारण के लिए आवेदन करना है। इसमें तय किए गए करीब 120 वस्तुओं के निस्तारण का आवेदन निगम और एनडीएमसी को दे सकते है।