Delhi: राष्ट्रपति के आमंत्रण पर अमृत उद्यान पहुंचे 10 हजार से अधिक दिव्यांग, 100 से अधिक ट्रांसजेंडर भी मौजूद

पहली बार किसी राष्ट्रपति के बुलावे पर 10 हजार से अधिक दिव्यांगजन बुधवार को एक साथ अमृत उद्यान में जुटे थे। साथ में 100 से अधिक ट्रांसजेंडर भी। राष्ट्रपति ने काफी देर उन लोगों के साथ गुजारा। ममतामयी हाथों से उनके सिर पर स्पर्श किया।