Move to Jagran APP

लाखों रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, दिल्ली आने वाली 100 ट्रेनें 2 दिन तक रद

दिल्ली के तुगलकाबाद और हरियाणा के पलवल के बीच चौथी रेल लाइन का काम पूरा किया जाना है। इसके चलते दो दिन तक न्यू फरीदाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 15 Dec 2018 07:53 AM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 08:43 AM (IST)
लाखों रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, दिल्ली आने वाली 100 ट्रेनें 2 दिन तक रद
लाखों रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, दिल्ली आने वाली 100 ट्रेनें 2 दिन तक रद

नई दिल्ली/लखनऊ/पलवल, जेएनएन। दिल्ली के तुगलकाबाद और हरियाणा के पलवल के बीच चौथी रेल लाइन का काम पूरा किया जाना है। इसके चलते न्यू फरीदाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने के लिए 22 व 23 दिसंबर को इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। सौ से ज्यादा ट्रेनें रद करने के साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वालों के साथ ही लोकल यात्रियों को भी परेशानी होगी।

loksabha election banner

रेल अधिकारियों के मुताबिक चौथी लाइन का काम पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों को सही समय पर चलाने में मदद मिलेगी। ज्यादा यात्री परेशान न हों इसलिए शनिवार व रविवार के दिन नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इस बीच कोटा व मुंबई की ट्रेनों के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा लोकल ट्रेनें रद रहेंगी। इसमें 22 दिसंबर को कुल 54 तथा 23 दिसंबर को 50 ट्रेनें रद की गई हैं। वहीं 32 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जबकि 4 ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त हो जाएंगी।

रद होने वालीं मुख्य ट्रेनें

गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपर फास्ट एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-कोटा विशेष ट्रेन तथा अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस।

मेरठ राज्यरानी सहित कई ट्रेनें आज निरस्त

मुरादाबाद रेल मंडल क्षेत्र में रेलवे ने शुक्रवार से बड़ा मेगा ब्लॉक ले लिया। इसके चलते शुक्रवार से मुरादाबाद रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस और बेगमपुरा सहित कई ट्रेनें शुक्रवार को निरस्त रहीं। रेलवे के मुताबिक यह मेगा ब्लॉक 16 दिसंबर तक रहेगा। इसके चलते लखनऊ से दिल्ली और जम्मू जाने वाली कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण होगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मुरादाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग, सब-वे निर्माण, पटरी व पुल मरम्मत कार्य होना है।

दैनिक यात्रियों का फूटा गुस्सा, बवाल

आगरा-दिल्ली रेलवे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को स्थगित किए जाने से क्षुब्ध दैनिक यात्रियों ने होडल रेलवे स्टेशन पर जमकर बबाल काटा। दैनिक यात्री घंटों तक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। हजारों दैनिक यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान यात्रियों ने कोसी की तरफ से दिल्ली की तरफ आ रही अमृतसर एक्सप्रेस को भी स्टेशन पर ही रोक दिया। ट्रैक जाम किए जाने के चलते और भी कई ट्रेन बाधित हुईं। रेलवे विभाग ने शुक्रवार से 15 फरवरी तक के लिए फरीदाबाद-आगरा सैक्शन में आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था, जिसके चलते ट्रेन नंबर 14211 आगरा-दिल्ली इंटरसिटी भी बंद कर दी गई थी। इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 5.50 बजे आगरा कैंट से चलती है जो कि करीब सात बजे होडल रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। शुक्रवार की सुबह जब पता चला कि ट्रेन को 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों के लिए यहां क्‍लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.