Move to Jagran APP

अब समझ आया इस साल क्यों दिल्ली में स्मॉग ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, जानें कारण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से एक गैस चैम्बर बनी हुई है। इसके पीछे पराली जलाना भी एक बड़ा कारण है और इस साल पराली जलाने की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई हैं...

By Prateek KumarEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 06:03 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 06:23 PM (IST)
अब समझ आया इस साल क्यों दिल्ली में स्मॉग ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, जानें कारण

नई दिल्‍ली, एजेंसी। दिल्ली में स्मॉग ने इस साल आम जन का जीना मुहाल कर रखा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली प्रदूषण के लिहाज से एक गैस चैम्बर बनी हुई है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिनमें से एक बड़ा कारण पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना भी है। पिछले साल की तुलना में इस साल पराली जलाने के मामले ज्‍यादा हुए हैं, यह कहना है एनवायरमेंट पॉल्यूशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल अथॉरिटी के अध्‍यक्ष भूरेलाल का। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्‍त किए हुए इपीसीए अध्‍यक्ष भूरेलाल ने कहा कि इतनी सख्‍ती के बावजूद इस साल सबसे ज्‍यादा पराली जलाने के मामले हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि लोगों को अपनी आदत में बदलाव लाना होगा।

loksabha election banner

बताया पराली का उपयोग
पीएचडी चैंबर के द्वारा आयोजित वर्कशॉप में उन्‍होंने पराली के दूसरे उपयोग करने की बात कही साथ ही इस बात पर जोर दिया कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए इसे जलाने से मना किया। उन्‍होंने कहा कि पराली खाद का एक महत्‍वपूर्ण साधन हो सकता है। इसे जमीन में मिला दिया जाए तो यह खाद के काम में लाया जा सकता है।

pollution in delhi

जलाने से लगातार बढ़ रहा प्रदूषण
हरियाणा और पंजाब में लगातार पराली जलाने से दिल्‍ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ जाता है इसलिए यह एक गंभीर समस्‍या बनी हुई है। पिछले गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्‍तर इतना बढ़ गया कि यह एक आपातकाल जैसी स्‍थिति में पहुंच गया। हालांकि पराली के साथ-साथ पटाखों ने इस वायु प्रदूषण को और गहरा कर दिया था।

एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स पहुंचा सबसे ऊपर 
एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स सबसे ज्‍यादा 642 पर मापा गया था। अध्‍यक्ष ने कहा कि इस साल पराली जलाने को लेकर सबसे ज्‍यादा सख्‍ती बरती गई मगर फिर भी किसानों ने जमकर पराली जलाई। उन्‍होंने कहा कि पराली को मिट्टी में घुलने में 45 दिनों का समय लगता है तब जाकर यह खाद बनता है। वहीं किसानों के पास मात्र 25 दिनों का समय होता है इस कारण वह इसे जला देते हैं। अग र इस समय को कम कर दिया जाए तो यह समस्‍या खत्‍म हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.