लोगों से भरी थी मंडी, बम फटते ही मच जाती तबाही, जानिए धमाके के लिए शुक्रवार का दिन क्यों चुना गया
शुक्रवार को त्योहार का दिन था। सुबह से ही मंडी में खरीदारों की भीड़ जुटी हुई थी। यदि बम फटता तो मंडी में लोगों के चिथड़े उड़ जाते।पुलिस के सामने दो बड़ी चुनौती थी एक बम और दूसरा लोगों की सुरक्षा।फूल मंडी के गेट पर ही बम रखा हुआ था।