Move to Jagran APP

Indian Railways: चक्का जाम की वजह से अलग-अलग स्टेशनों पर रोकी गई 13 ट्रेनों को रवाना किया गया

चक्का जाम की वजह से रेल प्रशासन की तरफ से अलग-अलग स्टेशनों पर 13 ट्रेनें रोकी गईं । वहीं बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस को गुरुग्राम स्टेशन पर रोका गया हैl रेवाड़ी के पास किसान रेल पटरी पर बैठे हुए हैं।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 03:40 PM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 04:37 PM (IST)
Indian Railways: चक्का जाम की वजह से अलग-अलग स्टेशनों पर रोकी गई 13 ट्रेनों को रवाना किया गया
कई जगहों पर ट्रेनों को रोका गया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर ट्रेनों को रोका गया। चक्का जाम की वजह से रेल प्रशासन की तरफ से अलग-अलग स्टेशनों पर 13 ट्रेनें रोकी गईं। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली मंडल में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 38 स्थानों पर किसानों ने रेलवे ट्रैक पर धरना दिया। किसान सबसे ज्यादा हरियाणा में 23 स्थानों पर धरना दे रहे थे। वहीं, फिरोजपुर मंडल में 53 स्थानों पर, अंबाला मंडल में 30 स्थानों पर, मुरादाबाद मंडल में आठ स्थानों पर किसानों ने रेलवे ट्रैक पर धरना दिया। 

loksabha election banner

वहीं बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस को गुरुग्राम स्टेशन पर रोका गया थाl जिसे बाद में रवाना कर दिया गया। रेवाड़ी के पास किसान रेल पटरी पर बैठे हुए थे जिसके चलते ट्रेन को गुरुग्राम से रवाना नहीं किया गया। हालांकि बाद में इसे भी रवाना कर दिया गया। 

इन ट्रेनों को रोका गया था

  • 04717 बीकानेर हरिद्वार गीता गंगा एक्सप्रेस-शाहबाद
  • 02925 बांद्रा अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस -पानीपत
  • 02715 नांदेड़ अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-सब्जीमंडी
  • 01078 जम्मूतवी पुणे झेलम-बल्लभगढ़
  • 08478 ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस-फरीदाबाद
  • 02060 कोटा जन्मशताब्दी हजरत निजामुद्दीनसांपला
  • 09017 बांद्रा हरिद्वार एक्सप्रेस-मेरठ
  • 04508 फाजिल्का पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस- गन्नौर
  • 02471 श्री गंगानगर पुरानी दिल्ली-सांपला
  • 08477 पुरी ऋषिकेश एक्सप्रेस-गाजियाबाद
  • 02716 अमृतसर नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस-नई दिल्ली
  • 01450 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जबलपुर एक्सप्रेस
  • 04311बरेली भुज आला हजरत एक्सप्रेस- गुरुग्राम

फरीदाबाद में नहीं दिखा चक्का जाम का असर

उधर, कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शकारियों का रेल रोको आह्वान का प्रभाव फरीदाबाद में नही दिखाई दिया। यहां पर शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक पर जाने से रोकने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं। फरीदाबाद, न्यू टाउन और बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहे। स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर पुलिस का जवान तैनात हैं, जो आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा आरपीएफ रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रही है। वही जीआरपी रेलवे स्टेशन पर तैनात है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.