नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिणी जिले की साइबर थाना पुलिस ने लोगों को मेडिकल सेक्टर में इंवेस्ट कर लाभ कमाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित ठग की पहचान बदरपुर के कैप्टन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के 18 बैंक खातों की पहचान कर उन खातों को सीज कर दिया है।
जानें पूरा मामला
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि जिले के साइबर थाने में छह लाख 38 हजार सात सौ रुपए की आनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने आनलाइन उनसे संपर्क किया। उन्हें बताया कि वे जापानी कंपनी के प्रतिनिधि हैं और भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता को आफर दिया कि यदि वे कृष्णा इंटरप्राइजेज से बातचीत करके उन्हें इससे संबंधित कच्चा माल कम दाम में उपलब्ध करा पाएं तो जापानी प्रतिनिधि उन्हें कमीशन देंगे। साथ ही उन्हें भारत में अपनी कंपनी का डीलर बनाने का लालच देकर उनसे उक्त रकम ठग ली। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपितों द्वारा जिस खाते में ठगी की सारी रकम ट्रांसफर की गई थी, वह बदरपुर स्थित कृष्णा एंटरप्राइजेज के नाम से यूको बैंक में पंजीकृत पाया गया। पुलिस ने खाते से सारी जानकारी खंगाली तो पता चला कि यह खाता कैप्टन नामक व्यक्ति द्वारा खोला गया था। पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा तो आरोपित वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर तकनीकि विशेषज्ञों की मदद से उसे जसोला इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक मोबाइल फोन बरामद कर लिए। साथ ही पुलिस ने आरोपित के कुल 18 बैंक खातों को भी सीज कर दिया। जिन्हें आरोपित ठगी के लिए उपयोग करता था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि लोगों को ठगने के लिए उसने अपने तीन सहयोगियों जगपाल, दिलशाद और सूरज के निर्देश पर कई सिम कार्ड खरीदे थे और कई खातों को भी खोला था।