Move to Jagran APP

सचिन पायलट व कमलनाथ के सीएम बनने से खुश होगा यूपी का यह शहर, जानें- क्यों

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में शुमार वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ सहारनपुर के दामाद हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 13 Dec 2018 01:28 PM (IST)Updated: Thu, 13 Dec 2018 03:32 PM (IST)
सचिन पायलट व कमलनाथ के सीएम बनने से खुश होगा यूपी का यह शहर, जानें- क्यों

नई दिल्ली, जेएनएन। मध्य प्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और राजस्थान में युवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने-अपने राज्यों में मुख्यमंत्री पद के तगड़े दावेदार हैं। बताया जा रहा है कि अगले कुछ घंटे के दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नामों का एलान भी हो जाएगा, हो सकता है दोनों को ही सीएम पद की जिम्मेदारी मिल जाए। अगर ऐसा हुआ तो यूपी का सहारनपुर बहुत खुश होगा, क्योंकि कमलनाथ और सचिन पायलट दोनों का ही सहारनपुर से करीबी रिश्ता है। सहारनपुर में जहां सचिन पायलट का जन्म हुआ, वहीं कमलनाथ सहारनपुर के दामाद हैं।

loksabha election banner

सचिन का जन्म हुआ था सहारनपुर में

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का उत्तर प्रदेश के सहारनुपर से बेहद करीबी रिश्ता है। सहारनपुर में ही 7 सितंबर, 1977 को सचिन पायलट का जन्म हुआ।  दरअसल, सचिन के पिता राजेश पायलट सहारनपुर के सरसावा स्टेशन पर वर्ष 1975-77 के बीच दो साल तक तैनात रहे। इस तैनाती के दौरान राजेश पायलट परिवार के साथ सहारनपुर शहर के अहमदबाग की एक कोठी में रहा करते थे। इस कोठी में रहने के दौरान ही 7 सितंबर, 1977 को सचिन पायलट का जन्म हुआ और यहां पर कुछ समय भी गुजारा, लेकिन तब वे बहुत छोटे थे।

सचिन के बचपन का नाम है शिबु
दो साल के भीतर ही 1977 में सचिन के पिता राजेश पायलट का यहां से तबादला हो गया और फिर वह एयरफोर्स की नौकरी छोड़कर राजनीति में चले आए। यह भी गौर करने की बात है कि स्वर्गीय राजेश पायलट की पत्नी और सचिन पायलट की मां रमा पायलट ने सहारनपुर के जैन कॉलेज से ही एलएलबी किया था। यह बात कम ही लोग जानते हैं कि सचिन पायलट के बचपन का नाम शिबु भी है।

सहारनपुर से सचिन का प्रचार करने आए थे लोग
सचिन पायलट महज कुछ महीने ही सहारनपुर के अहमदबाग में रहे। काफी छोटे होने से यहां की याद भी नहीं है, लेकिन यहां लोग उन्हें 40 साल बाद भी नहीं भूले हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान में चुनाव के दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र टोंक में सहारनपुर के लोगों ने दो गाड़ियों के साथ वहां जमकर प्रचार भी किया था। नतीजा यह हुआ कि सचिन पायलट यहां से अच्छे वोटों से जीते और मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

सहारनपुर जाते रहते हैं सचिन
सहारनपुर के लोगों से जुड़ाव ही नहीं है, बल्कि सचिन पायलट भी बराबर यहां पर आते रहे हैं। वर्ष, 2012 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भी सचिन पायलट यहां पर आए और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था। यह अलग बात है कि यहां पर कांग्रेस को आशातीत सफलता नहीं मिली, लेकिन सचिन का आना-जाना बराबर बना रहा है। यही वजह है कि यहां के रहने वाले इस बात से ही खुश हैं कि सचिन राजस्थान के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

सहारनपुर के पूर्व विधायक की बहन से हुई है कमलनाथ की शादी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में शुमार कांग्रेस नेता कमलनाथ सहारनपुर के दामाद हैं। दरअसल, भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा की बुआ से उनका विवाह हुआ था। जिसके बाद से उनका अपनी सुसराल सहारनपुर से गहरा लगाव हो गया था। भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा के पिता व पूर्व विधायक निर्भयपाल शर्मा की बहन अलका से कमलनाथ का विवाह हुआ है। इस रिश्ते की वजह से कमलनाथ का यहां पर आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में कमलनाथ और सचिन पायलट दोनों अपने-अपने प्रदेशों में मुख्यमंत्री बने तो सहारनपुर के लोगोें के लिए यह दोहरी खुशी होगी। 

यह भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: लाखों लोगों के घर का सपना होगा साकार, बिल्डरों की हालत होगी पतली

दिल्ली-एनसीआर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.