Move to Jagran APP

दिल्ली मेट्रो के तीन कॉरिडोर का चल रहा निर्माण, दो नए Corridor को आज मिली मंजूरी; यहां जानिए सबकुछ

Delhi Metro Corridor केंद्र सरकार ने लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक और इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक तक दो नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। लगभग 8400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दोनों कॉरिडोर का काम मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे दिल्ली में मेट्रो का नेटवर्क बढ़ेगा और लोगों की आवाजाही की परेशानी दूर होगी।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Published: Wed, 13 Mar 2024 11:12 PM (IST)Updated: Wed, 13 Mar 2024 11:12 PM (IST)
दिल्ली मेट्रो के तीन कॉरिडोर का चल रहा निर्माण, दो नए Corridor को आज मिली मंजूरी; यहां जानिए सबकुछ
दिल्ली मेट्रो के तीन कॉरिडोर का चल रहा निर्माण, दो नए Corridor को आज मिली मंजूरी; यहां जानिए सबकुछ

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक और इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक तक दो नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। लगभग 8400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दोनों कॉरिडोर का काम मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे दिल्ली में मेट्रो का नेटवर्क बढ़ेगा और लोगों की आवाजाही की परेशानी दूर होगी।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के अंतर्गत बनने वाले दो नए कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है। पिछले काफी समय से दिल्लीवासी इसका इंतजार कर रहे थे। इनके निर्माण से दक्षिणी दिल्ली और मध्य दिल्ली के कई क्षेत्रों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

इस समय एनसीआर में 34 किलोमीटर आरआरटीएस (RRTS) सहित लगभग 427 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क है। दिल्ली मेट्रो एनसीआर में 12 कॉरिडोर में 392.44 किलोमीटर के नेटवर्क पर संचालित होती है और प्रतिदिन 60 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। इसकी गिनती विश्व के बड़े मेट्रो नेटवर्क में होती है।

तीन कॉरिडोर पर चल रहा है काम

वर्ष 2019 में लगभग 65 किलोमटीर की लंबाई के तीन कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई थी। लगभग 24,950 करोड़ की लागत से एयरोसिटी- तुगलकाबाद, आरके आश्रम मार्ग-जनक पुरी पश्चिम और मजलिस पार्क- मौजपुर कॉरिडोर का काम चल रहा है। इन तीनों को वर्ष 2026 तक शुरू करने का लक्ष्य है।

दोनों मेट्रो कॉरिडोर का विवरण

लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच कॉरिडोर की लंबाई 8.385 किमी होगी। स्टेशनों की संख्या आठ रहेगी। इसमें भूमिगत (जमीन के नीचे) कॉरिडोर नहीं होगा। पूरी मेट्रो कॉरिडोर एलिवेटेड होगा।

इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच कॉरिडोर की लंबाई 12.3777 किमी होगी। वहीं, भूमिगत कॉरेडोर 11.349 किमी होगा, जबकि एलिवेटेड 1.028 किमी होगा। कॉरिडोर में स्टेशन 10 होंगे।

लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक होगा पूरी तरह एलिवेटेड

पूरी तरह से एलिवेटेड लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पर आठ स्टेशन होंगे। लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार, साकेत जी ब्लॉक। इस कॉरिडोर के निर्माण से दक्षिणी दिल्ली में आवागमन की परेशानी दूर होगी। एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश जैसे क्षेत्र और साकेत के कई क्षेत्र मेट्रो से जुड़ जाएंगे।

तीन इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे

लाजपत नगर (वायलट लाइन व पिंक लाइन को जोड़ेगा), चिराग दिल्ली (मजेंटा लाइन को जोड़ेगा), साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन को जोड़ेगा)

इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ पर होंगे पांच इंटरचेंज स्टेशन

इस कॉरिडोर पर 10 स्टेशन होंगे। इंद्रलोक स्टेशन एलिवेटेड होगा। दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, लोकनायक अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय, इंद्रप्रस्थ स्टेशन भूमिगत होंगे। इसके निर्माण से ग्रीन लाइन का विस्तार होगा। मध्य दिल्ली के कई क्षेत्र में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

पांच इंटरचेंज

इंद्रलोक (ग्रीन लाइन व रेड लाइन को जोड़ेगा), नबी करीम (मजेंटा लाइन से जोड़ेगा), नई दिल्ली (यलो और ओरेंज लाइन से जोड़ेगा), दिल्ली गेट (वॉयलेट लाइन से जोड़ेगा) और इंद्रप्रस्थ (ब्लू लाइन से जोड़ेगा)।

दोनों कॉरिडोर पर ढाई लाख यात्री करेंगे यात्रा

इन दोनों कॉरिडोर के तैयार होने पर प्रतिदिन लगभग ढाई लाख लोग त्रा कर सकेंगे। इसका निर्माण भारत सरकार और दिल्ली सरकार के संयुक्त उपक्रम दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) करेगा। करीब 20.76 किलोमीटर के इन दोनों कारिरोड की कुल लागत 8399 करोड़ रुपये होगी। इसमें से 1547 करोड़ रुपये भारत सरकार देगी।

4309 करोड़ रुपये इंटरनेशनल एजेंसी जीआईसीए से ऋण के रूप में लिए जाएंगे। 1987 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार देगी। 333 करोड़ डीएमआरसी अपने आंतरिक स्रोतों से उपलब्ध कराएगी। 195 करोड़ रुपये की व्यवस्था पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.