Move to Jagran APP

Delhi News: 28 कोरोना योद्धाओं के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी केजरीवाल सरकार

Delhi News दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा।

By sanjeev GuptaEdited By: Pradeep Kumar ChauhanPublished: Wed, 28 Sep 2022 04:10 AM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 06:56 AM (IST)
Delhi News: 28  कोरोना योद्धाओं के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी केजरीवाल सरकार
Delhi News: बैठक में परिवहन व राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहे।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 28 योद्धाओं के परिवारों को दिल्ली सरकार एक -एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि देगी। इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा 31 कोरोना योद्धाओं को यह सम्मान राशि दी चुकी है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल समूह की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। बैठक में परिवहन व राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहे।

loksabha election banner

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया। दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लाखो जान बचाने वाले 28 कोरोना योद्धाओं के परिवारों के लिए दिल्ली सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए की सहायता-सम्मान राशि स्वीकृत की है। हम कोरोना योद्धाओं के परिवारों की हर जरूरत में उनके साथ खड़े हैं।

सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। दिल्ली सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है।

इन दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारों को मिलेगी एक -एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि

1. गणेश शाह, आपरेशन थिएटर असिस्टेंट, जीटीबी अस्पताल2. प्रेम बाबू, आपरेशन थिएटर असिस्टेंट, जीटीबी अस्पताल3. सतिंदर हंस, सीनियर नर्सिंग आफिसर, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल 4. डा भूपिंदर गुप्ता, प्रोफेसर आफ मेडिसिन, उत्तरी डीएमसी मेडिकल कालेज व हिन्दूराव अस्पताल 5. डा नेजम आलम, जीडीएमओ -II, दक्षिणी डीएमसी6. डा लक्ष्मीकांत परिदा, जीडीएमओ -II, हिन्दूराव अस्पताल, नार्थ डीएमसी 7. डा रमेश कुमार हिमथानी,एचओडी, डिपार्टमेंट आफ़ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, बत्रा हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर8. जेस्सी मैथ्यू, मेडिकल लैब टेक्नोलाजिस्ट, इमरजेंसी लैब, लोक नायक अस्पताल 9. सतनाम सिंह, सिविल डिफेन्स वालंटियर, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आफिस, शहादरा

10. मदन लाल, सिविल डिफेन्स वालंटियर, साउथ डिस्ट्रिक्ट11. रीना, सिविल डिफेन्स वालंटियर, नार्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट12. राजेन्द्र पाल, सेनिटेशन वर्कर, हिन्दूराव अस्पताल 13. ममता रानी, पीआरटी, निगम स्कूल, सुल्तानपुरी 14. कृष्ण कांत कपिल, टीजीटी गणित 15. नितिन चेरियन, हॉस्पिटल एग्जीक्यूटिव, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट16. रविन्द्र कुमार भट्ट, सीनियर मैनेज़र एकाउंट्स, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट-मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल17. हेमंत कुमार, टी.जी.टी कंप्यूटर साइंस*

18. डा अमित गुप्ता, सीनियर रेजिडेंट, सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल19. रोशन लाल, टीजीटी संस्कृत20. मुकेश पाल, टीजीटी, गणित21. रविन्द्र सिंह, दिल्ली होम गार्ड22. लाल सिंह, ड्राईवर, डीटीसी23. रामनाथ, ड्राईवर, डीटीसी24. रोहित, कंडक्टर, डीटीसी25. सुनील कुमार, कंडक्टर, डीटीसी26. आनंद कुमार मिश्रा, एग्जीक्यूटिव इंजिनियर, डीएसआइआइडीसी27. अरुण कुमार रक्षित, ओएसडी, स्वास्थ्य मंत्री28. करमबीर सिंह, सब-इंस्पेक्टर (ड्राईवर), दिल्ली पुलिस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.