Move to Jagran APP

दो गुट में बंटी कांग्रेस! जानें- शीला दीक्षित के खिलाफ किसने लिखा राहुल गांधी को खत

दरअसल पीसी चाको के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली कांग्रेस में अब दो गुट बन गए हैं। एक गुट पीसी चाको का इस्तीफा मांग रहा है तो दूसरा गुट नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहा है।

By JP YadavEdited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 02:20 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2019 04:56 PM (IST)
दो गुट में बंटी कांग्रेस! जानें- शीला दीक्षित के खिलाफ किसने लिखा राहुल गांधी को खत
दो गुट में बंटी कांग्रेस! जानें- शीला दीक्षित के खिलाफ किसने लिखा राहुल गांधी को खत

नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi congress लोकसभा चुनाव-2019 में दिल्ली की सातों सीटों पर शिकस्त खाने वाली कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले सप्ताह 14 जून को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको को लेकर पार्टी के भीतर मचा घमासान अब और गरमा गया है। दरअसल, पीसी चाको के इस्तीफे को लेकर दिल्ली कांग्रेस में अब दो गुट बन गए हैं। एक गुट चाको का इस्तीफा मांग रहा है, तो दूसरा गुट नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहा है। अब ताजा मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) की अध्यक्ष शीला दीक्षित भी निशाने पर आई गई हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल सहित कई जिलाध्यक्षों राहुल गांधी को पत्र लिखकर शीला दीक्षित के खिलाफ जहर उगला है। राहुल गांधी को लिखे पत्र में क्या लिखा है? यह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शीला के पक्ष में सकारात्मक बातें नहीं लिखी हैं। 

loksabha election banner

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में 14 जून (शुक्रवार) को प्रदेश प्रभारी पीसी चाको के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान पूर्व पार्षद रोहित मनचंदा ने पीसी चाको पर दुर्व्यवहार करने तक का आरोप लगाया था। दरअसल रोहित पिछले कुछ दिनों के दौरान पीसी चाको के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे थे और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। 

15 जून को मामला तब बिगड़ गया जब पीसी चाको ने प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीनों कार्यकारी अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान रोहित मनचंदा और पीसी चाको का आमना-सामना हुआ। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीसी चाको ने रोहित मनचंदा से सोशल मीडिया पर डाले जा रहे पोस्ट के बारे में कुछ सवाल किया, जिसके बाद रोहित ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

यहां पर बता दें कि काफी समय से कांग्रेस नेता और पूर्व निगम पार्षद रोहित मनचंदा सोशल मीडिया में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको के खिलाफ पोस्ट डालते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे है और साथ में कार्यकर्ताओं से राय भी ले रहे हैं। जाहिर है इसको लेकर पीसी चाको नाराज चल रहे थे। इसी कड़ी में 14 जून को जब पीसी चाको एक बैठक में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचे तो उनका सामना रोहित से हुआ और उन्होंने तुरंत रोहित को इसके लिए भला-बुरा कहा, जिससे दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। 

इस बाबत रोहित ने एक विडियो मेसेज जारी कर पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया, जो मीडिया में वायरल भी हुआ था। रोहित ने कहा था- 'मैं उन्हें रिसीव करने गया था, लेकिन लिफ्ट से निकलते ही उन्होंने मुझे कहा कि वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उन्हें पार्टी से धक्के मारकर बाहर निकाल देना चाहिए। मनचंदा ने कहा था कि मैंने इस पर उनसे अपना कसूर पूछा तो वह बोले कि तुम्हें मालूम है कि तुम्हारा कसूर क्या है। बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद पर पीसी चाको ने शीला दीक्षित से भी कहा था कि उन्हें ऐसे लोग कतई बर्दाश्त नहीं।

रोहित मनचंदा ने तो यहां तक कह दिया था कि जब लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा दे सकते हैं और प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित इस्तीफा दे सकती हैं तो जिस प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में चार-चार चुनाव हारे हैं, उन्हें भी इस्तीफा क्यों नहीं देना चाहिए। 

शीला-PC चाको में मतभेद जाहिर
यहां पर बता दें कि दिल्ली कांग्रेस चीफ शीला दीक्षित और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको में मतभेद हैं। ये मतभेद तब ज्यादा हो गए थे, जब पीसी चाको लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते थे, जबकि शीला दीक्षित इसके सख्त खिलाफ थीं। यह अलग बात है कि शीला दीक्षित कांग्रेस अध्यक्ष को इस बात के लिए राजी कराने में सफल रहीं कि कांग्रेस को AAP से गठबंधन नहीं करना चाहिए। नतीजतन कांग्रेस दिल्ली की सातों सीटों (नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक लोकसभा सीट) पर अकेले लड़ी और AAP से बेहत वोट हासिल किए।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.