Delhi Hospital Threat: सामान्य तरीके से हुई अस्पतालों की जांच, नहीं मची अफरा-तफरी; कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
बाड़ा हिंदू राव अस्पताल प्रशासन को धमकी भरे ईमेल की जानकारी शाम को मिली। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी। मरीजों को इस बारे में सूचना नहीं दी गई। मौके पर पहुंचे बम स्क्वाड और पुलिस दल ने गहनता से पूरे अस्पताल परिसर की छानबीन की लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद सभी लौट गए। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि अब सबकुछ सामान्य है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल आने के बाद नई दिल्ली के अस्पताल अलर्ट पर आ गए हैं। नगर निगम के अस्पताल बाड़ा हिंदू राव के नाम से धमकी भरा मेल भेजा गया था। इसके बाद बम स्क्वाड ने पूरे अस्पताल की जांच की, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लोक नायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल को ऐसा कोई मेल नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई और सभी गार्ड को अलर्ट कर दिया है।
शाम तीन बजे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल प्रशासन को धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिली थी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी। मरीजों को इस बारे में सूचना नहीं दी गई। मौके पर पहुंचे बम स्क्वाड और पुलिस दल ने गहनता से पूरे अस्पताल परिसर की छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद सभी लौट गए। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि अब सबकुछ सामान्य है।
सुरक्षाकर्मियों को किया गया अलर्ट
एलएन अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल को कोई धमकी भरा मेल नहीं मिला है, लेकिन हमने पुलिस को सूचना दी है और सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। जीबी पंत अस्पताल के निदेशक डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को कोई मेल नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।