Move to Jagran APP

Delhi News: सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन में वैश्विक स्तर पर भारत टाप 5 में

ग्लोबल एनर्जी मानिटर के ग्लोबल विंड पावर ट्रैकर की परियोजना प्रबंधक इनग्रिद बेहरसिन कहती हैं “दुनिया भर में सौर व पवन ऊर्जा क्षमता को उसके पूरे विस्तार तक जानना एनर्जी ट्रांज़िशन की दिशा में हो रही प्रगति को मापने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 05:47 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 05:47 PM (IST)
Delhi News: सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन में वैश्विक स्तर पर भारत टाप 5 में
सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन में वैश्विक स्तर पर भारत टाप 5 में

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कोयले से चलने वाले संयंत्रों को बंद करने और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर हो रहे प्रयास फलीभूत होने लगे हैं। भारत इस दिशा में वैश्विक स्तर पर टाप-5 में शामिल हो गया है। सौर ऊर्जा के मामले में भाती तीसरे जबकि पवन ऊर्जा के मामले में पांचवे नंबर पर है। नंबर एक पर चीन है, जिसके पास न सिर्फ सौर ऊर्जा की सबसे ज्यादा स्थापित उत्पादन क्षमता है बल्कि पवन ऊर्जा में भी सबसे आगे चीन ही है। यह जानकारी सामने आई है ग्लोबल एनर्जी मानिटर के ताजा रिपोर्ट से।

loksabha election banner

ग्लोबल एनर्जी मानिटर ने रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर हो रहे एनर्जी ट्रांज़िशन पर नजर रखने के लिए दो नए टूल जारी किए हैं। इनमें से एक पवन ऊर्जा ट्रैकर है जो 10 मेगावाट या उससे अधिक क्षमता वाले वायु ऊर्जा फार्म को कवर करता है। वहीं, दूसरा सौर ऊर्जा ट्रैकर है जो 20 मेगावाट या उससे अधिक क्षमता वाले सौर ऊर्जा फार्म पर नजर रखता है। सरकार, कारपोरेट जगत तथा अन्य सार्वजनिक डाटा के संयोजन से यह दोनों ट्रैकर परियोजना स्तरीय डाटा उपलब्ध कराते हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि दुनिया भर के देश किस स्तर और किस रफ्तार से सौर एवं वायु ऊर्जा रूपांतरण की दिशा में काम कर रहे हैं।

ग्लोबल विंड पावर ट्रैकर (जीडब्ल्यूपीटी) 144 देशों में 13263 संचालित यूटिलिटी स्केल विंड फार्म फेसेज को अपने दायरे में लेता है, जिनसे 681.7 गीगावाट बिजली पैदा होती है। साथ ही इसमें 5233 अतिरिक्त प्रस्तावित परियोजनाएं भी शामिल हैं जिनसे 882 गीगावॉट बिजली का उत्पादन होगा। सर्वाधिक क्रियाशील पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता की परियोजनाओं वाले देश इस प्रकार हैं :-

1. चीन (261.2 गीगावाट)

2. अमेरिका (127.3 गीगावाट)

3. जर्मनी (39.6 गीगावाट)

4. स्पेन (26.8 गीगावाट)

5. भारत (23.7 गीगावाट)

ग्लोबल सोलर पावर ट्रैकर (जीएसपीटी) 148 देशों में 5190 संचालित सोलर फार्म फेसेज को अपने दायरे में लेता है जिनसे 289.7 गीगावाट बिजली पैदा होती है। साथ ही इसमें 3551 अतिरिक्त प्रस्तावित परियोजनाएं भी शामिल हैं जिनसे 651.6 गीगावाट बिजली का उत्पादन होगा। सर्वाधिक सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता की परियोजनाओं वाले देश इस प्रकार हैं :-

1. चीन (130.3 गीगावाट)

2. अमेरिका (43.4 गीगावाट)

3. भारत (29.0 गीगावाट)

4. वियतनाम (11.3 गीगावाट)

5. मेक्सिको (10.5 गीगावाट)

ग्लोबल एनर्जी मानिटर के ग्लोबल विंड पावर ट्रैकर की परियोजना प्रबंधक इनग्रिद बेहरसिन कहती हैं, “दुनिया भर में सौर व पवन ऊर्जा क्षमता को उसके पूरे विस्तार तक जानना एनर्जी ट्रांज़िशन की दिशा में हो रही प्रगति को मापने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। इस डाटा से ही यह पता चल सकता है कि किस तरह से दुनिया के विभिन्न देश अक्षय ऊर्जा से संबंधित अपने ही लक्ष्यों के सापेक्ष काम कर रहे हैं।”


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.