Move to Jagran APP

Independence Day को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी, पतंग और ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध

Route Diversion सुबह के समय लाल किला से लेकर राष्ट्रपति भवन के बीच परेड मार्ग का प्रयोग करने से बचें। इसके आसपास के मार्गो पर भी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

By Prateek KumarEdited By: Published: Tue, 13 Aug 2019 08:04 AM (IST)Updated: Tue, 13 Aug 2019 08:16 AM (IST)
Independence Day को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी, पतंग और ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध
Independence Day को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी, पतंग और ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध

नई दिल्‍ली, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस से पहले मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई मार्गो पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। सुबह दस बजे के बाद ही इन मार्गो पर वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में सुबह के समय लाल किला से लेकर राष्ट्रपति भवन के बीच परेड मार्ग का प्रयोग करने से बचें। इसके आसपास के मार्गो पर भी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में अन्य मार्गो पर भी यातायात प्रभावित हो सकता है। डीटीसी और सिटी बसों का परिचालन मंगलवार सुबह दस बजे तक रिंग रोड पर बंद रहेगा।

loksabha election banner

इन मार्गो पर सुबह दस बजे तक बंद रहेगा यातायात 

  • नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक।
  • लोथियन रोड पर जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक।
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर एच सी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक
  • चांदनी चौक पर फव्वारा चौक से लाल किला चौक तक।
  • निशाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग
  • लिंक रोड पर ऐसप्लेंडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग

 

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने का रूट

  • अरविंदो मार्ग-सफदरजंग रोड-मदर टेरेसा क्रींसेट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग- पंचकुइयां रोड-रानी झांसी रोड होते हुए।
  • कनॉट प्लेस से मिंटो रोड-भवभूती मार्ग-अजमेरी गेट-श्रद्धानंद मार्ग-लाहौरी गेट चौक-नया बाजार-पीली कोठी-श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग होते हुए उत्तरी दिल्ली पहुंचे।

पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए

  • डीएनडी से एनएच 24, विकास मार्ग, शाहदरा ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज होते हुए रिंग रोड पहुंचे।
  • विकास मार्ग, डीडीयू मार्ग, भवभूति मार्ग से देशबंधु गुप्ता रोड।
  • ब्लूवर्ड रोड-बर्फखाना-रानी झांसी मार्ग, देशबंधु गुप्ता रोड होकर पंचकुइयां रोड से पूर्वी दिल्ली जा सकते हैं।

सुबह 11 बजे तक कालिंदी कुंज, डीएनडी से दिल्ली में प्रवेश बंद

वहीं दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर मालवाहक व भारी वाहनों के कालिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला मार्ग से दिल्ली में प्रवेश सोमवार की रात 12 बजे से मंगलवार को दिन में 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। यही हालत 15 अगस्त को भी रहेगी। हालांकि हल्के वाहनों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं है। क्षेत्रधिकारी यातायात सतीश कुमार ने बताया कि तीनों मार्गो पर टीआइ व टीएसआइ की ड़्यूटी लगाई गई है। भारी वाहनों को मुख्य सड़क पर नहीं खड़ा होने दिया जाएगा।

चालक इन रास्तों से बचें

जिन वाहनों पर फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पार्किग का लेबल नहीं लगा होगा उन्हें तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, रिंग रोड पर निजामुद्दीन ब्रिज से आइएसबीटी ब्रिज जाने से बचना चाहिए।

आतंकी अलर्ट के कारण चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
इस दौरान लाल किला के आसपास वीवीआइपी मूवमेंट के कारण कई प्रमुख मार्गो पर परिचालन पूरी तरह से ठप रहेगा। परेड रूटों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। आतंकी अलर्ट जारी होने के कारण अभेद्य सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।

जगह-जगह बने मचान
डीसीपी उत्तरी जिला नुपूर प्रसाद के मुताबिक परेड रूटों पर बेहद चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह मचान व मोर्चा बनाए गए हैं, जिसमें अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। जगह-जगह चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। जिला पुलिस के अलावा सुरक्षा यूनिट, ट्रैफिक यूनिट, एसपीजी, एनएसजी व आर्मी के जवान तैनात किए जाएंगे।

बाजारों में बढ़ी सुरक्षा
सभी बाजारों, रेलवे स्टेशनों व बस अड्डे पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मेट्रो में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लाल किले की पार्किग को बंद कर दिया गया है। ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। साथ ही इस क्षेत्र में पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबंध है। सुरक्षा में 10 कंपनी पैरा मिलिट्री लगाई गई है। स्नाइपर की तैनाती की गई है। लाल किला के आसपास पांच किलोमीटर तक रेंज के एचडी कैमरे लगाए गए हैं। करीब 800 सीसीटीवी कैमरे लाल किले के अंदर बाहर व आसपास लगाए गए हैं। साथ ही फेस रिकॉग्नाइज सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि संदिग्ध को पहचाना जा सके।

कैमरे पर नजर रखने के लिए 50 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। सभी जगह पिकेट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं, वे अपने इलाके में 15 अगस्त तक लगातार गश्त करते रहे। सभी पार्किग पर भी नजर रखने को कहा गया है। सीमाओं पर पुलिसकर्मियों व पैरा मिलिट्री की तैनाती कर दी गई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.