Move to Jagran APP

Delhi Metro Job News: दिल्ली मेट्रो में जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

Delhi Metro Job News दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने नकली भर्ती को लेकर लोगों को आगाह किया है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लोग जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से पुष्ट जरूर कर लें।

By Jp YadavEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 10:34 AM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 10:34 AM (IST)
दिल्ली मेट्रो में जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) लगातार अपने लाखों यात्रियों की सहूलियत और सुविधाएं देने में आगे रहता है। मंगलवार को सुबह  डीएमआरसी की ओर से ट्वीट कर अपने लाखों यात्रियों और लोगों को आगाह किया है कि दिल्ली मेट्रो में भर्ती को लेकर सावधान रहें और धोखाधड़ी का शिकार नहीं हों। डीएमआरसी ने ताजा ट्वीट में लिखा है- 'फर्जी' भर्ती विज्ञापनों से सावधान!। 

loksabha election banner

इसके आगे डीएमआरसी की ओर से लिखा गया है कि भर्ती संबंधी सभी विवरण http://old.delhimetrorail.com/career.aspx?msclkid=ebdcbe4fd0f111ec80de12f86ee61419 पर उपलब्ध होंगे। ऐसे में किसी भी अन्य नकली विज्ञापनों या वेबसाइटों पर भरोसा न करें क्योंकि यह आपको घोटाले की ओर ले जाएगा।

बता दें कि देश के कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आते रहते हैं। शातिर ठग रेलवे समेत तमाम सरकारी संस्थानों को भी अपना निशाना बना चुके हैं और लोगों को अक्सर ठगने में सफल भी हो जाते हैं। 

वहीं, डीएमआरसी ने इंटरनेट मीडिया पर भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसके तहत डीएमआरसी ने स्वदेशी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ''कू'' पर भी आफिशियल डीएमआरसी नाम से अपना अकाउंट शुरू किया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मेट्रो से जुड़ी जानकारियां पहुंचाई जा सके।डीएमआरसी पहले से ही ट्विटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर मौजूद है।

ट्विटर पर डीएमआरसी के तीन लाख से अधिक लोग फालोअर्स हैं। इसके जरिये डीएमआरसी मेट्रो से जुडी नवीनतम जानकारी यात्रियों से साझा करता है। तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो परिचालन में विलंब होने पर इसकी सूचना भी डीएमआरसी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से यात्रियों को उपलब्ध कराता है। डीएमआरसी का कहना है कि ''कू'' के जरिये भी दिल्ली मेट्रो से जुड़कर मेट्रो से जुड़ी जानकारी लोग ले सकते हैं।

अपने ट्वीट में दिल्ली मेट्रो ने लिखा है कि अब वो Koo पर भी उपलब्ध है। भारत की सबसे बड़ी मेट्रो सेवा, दिल्ली मेट्रो के बारे में नवीनतम सूचनाओं से अपडेट रहें। हमसे जुड़ने के लिए http://kooapp.com/profile/OfficialDMRC पर फ़ॉलो करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.