Delhi: मां की पिटाई का बदला लेने के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, चाकू से किए 8 वार; बचाने आए तीन लोग घायल
दिल्ली के आनंद पर्वत में शनिवार को चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अप्रैल को रात करीब साढ़े आठ बजे आनंद पर्वत के प्रेम नगर में झगड़े और चाकूबाजी को लेकर दो पीसीआर कॉल आईं।
नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। आनंद पर्वत इलाके में मां की पिटाई का बदला लेने के लिए ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान करण(22) के रूप में हुई है। उसके शरीर पर चाकू के आठ वारकर उसे मौत के घाट उतारा गया। बीच-बचाव करने आए करण के स्वजन पर भी आरोपितों ने जानलेवा हमला किया, इससे करण के चाचा दीपक, चचेरा भाई प्रवेश और चाची मीनू भी गंभीर रूप से घायल हुए।
करण के स्वजन का आरोप है कि आरोपितों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। शुक्रवार हुए झगड़े के बाद परिवार लगातार पुलिस से मदद मांग रहा था, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और परिवार पर हमला हो गया। गुस्साए स्वजन ने आनंद पर्वत थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने करण के पड़ोसी पिंटू, शिवम, सोनू, जसविंदर, दीपक और एक नाबालिग को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, करण अपने परिवार के साथ गली नंबर-21, नेहरू नगर, प्रेम नगर इलाके में रहते थे। इनके परिवार में पिता श्यामलाल परिहार, मां मंजू और एक छोटी बहन खुशी है।
पिता करते हैं चालक की नौकरी
करण ब्लिंकिट में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। इनके पिता चालक की नौकरी करने के अलावा घर के नीचे ही आधार कार्ड समेत दूसरे कागजात को बनाने का काम करते हैं। करण के घर में अलग-अलग फ्लोर पर तीन चाचा मदनलाल, खेमचंद और दीपक भी रहते हैं।
इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा
करण के चाचा खेमचंद ने बताया कि घर के सामने हनुमान मंदिर है। यहां पड़ोसी पिंटू अपने कुछ दोस्तों के साथ करण के घर के सामने बैठकर अपशब्द कहते थे। कई बार आने-जाने वाली महिलाओं और युवतियों पर अश्लील टिप्पणी करते थे। इस पर करण ने उन्हें बैठने से मना कर दिया तो दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई।
करण अपने चचेरे भाई के साथ पिंटू के घर गए और उसकी मां की पिटाई कर दी। इससे नाराज पिंटू ने भाई दीपक, दोस्त शिवम सहित पांच लोगों के साथ मिलकर शनिवार को करण पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपितों ने करण को सीने, गर्दन, पेट समेत करीब आठ जगह चाकू मारे। करण को बचाने के चक्कर में चाचा दीपक और खेमचंद, चाची मीनू और चचेरा भाई प्रवेश भी घायल हो गए।
सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन करण की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने पिंटू, दीपक, शिवम और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक नाबालिग भी दबोचा है, जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
मां बेटे का कर रही थी इंतजार
पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर करण के शव को स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अन्य आरोपितों की पहचान का प्रयास कर रही है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि हमले में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। करण के पिता श्याम सिंह ने बताया कि घटना वाली रात करण ने अपनी मां को फोन कर जल्दी आने की सूचना दी थी। साथ ही भोजन परोसने के लिए कहा था।
घर में मां उसका इंतजार कर रही थी। तभी करण की चीख सुनाई दी और लोग बाहर निकले तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा था। कुछ लोग उसपर हमला कर रहे थे।घायल प्रवेश के बयान पर हत्या, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। -संजय कुमार सेन, डीसीपी, सेंट्रल जिला