Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire in Delhi: नरेला रोड पर एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 12:52 AM (IST)

    दिल्ली के घेवरा गांव के नरेला रोड स्थित एक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम चल रहा है। आग कैसे लगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

    Hero Image
    नरेला रोड पर एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां (सांकेतिक)।

    नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली के घेवरा गांव के नरेला रोड स्थित एक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम चल रहा है।

    आग कैसे लगी अभी तक ये पता नहीं चल पाया है। साथ ही कितना नुकसान और जान-माल की हानि का आंकलन नहीं हो पाया है। दिल्ली अग्निशमक विभाग के कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को भी लगी आग

    औद्योगिक क्षेत्र बवाना की एक फैक्ट्री में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई थी। आग बेसमेंट से शुरू हुई और उपरी मंजिलों में फैल गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग को 6-7 घंटे में काबू पाया जा सका।

    कई फायर स्टेशन से पहुंची गाड़ियां

    बवाना के सेक्टर-3 स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना सोमवार शाम पांच बजे के करीब दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष को मिली। इसके बाद आग को नियंत्रित करने के लिए बवाना, नरेला, अलीपुर समेत आसपास के फायर स्टेशन से गाड़ियों को बुलाया गया, लेकिन आग लगातार फैलती गई।