Move to Jagran APP

Delhi Metro News: राजीव चौक पर दिल्ली मेट्रो के ऊपर लगी आग, स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

Delhi Metro दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन की छत पर आग लगने से हलचल मच गई। यह घटना सोमवार शाम को 621 बजे हुई थी। यह ट्रेन वैशाली की ओर जा रही थी। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि आग की घटना पेंटोग्राफ फ्लैशिंग थी।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Mon, 27 May 2024 10:43 PM (IST)
Delhi Metro News: राजीव चौक पर दिल्ली मेट्रो के ऊपर लगी आग, स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन
राजीव चौक पर दिल्ली मेट्रो के ऊपर लगी आग, स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन की छत पर आग लगने से हलचल मच गई। यह घटना सोमवार शाम को 6:21 बजे हुई थी। यह ट्रेन वैशाली की ओर जा रही थी। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया।

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि आग की घटना पेंटोग्राफ फ्लैशिंग थी, जो कभी-कभी ओएचई और पेंटोग्राफ के बीच कुछ बाहरी/विदेशी सामग्री फंसने के कारण होता है और यात्रियों के लिए कोई सुरक्षा का खतरा नहीं होता है।

प्रभावित पेंटोग्राफ को तुरंत सेवा से बाहर कर दिया गया और ट्रेन के शेष पेंटोग्राफ के साथ लगभग 5 मिनट की समस्या निवारण के बाद ट्रेन ने हमेशा की तरह अपनी आगे की यात्रा जारी रखी।