Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: दिल्ली के सुल्तानपुरी रोड़ स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 05:01 AM (IST)

    दिल्ली के सुल्तानपुरी रोड के पास स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई। झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। इसके अलावा दमकल विभाग रोबोट का भी सहारा ले रहा है। (फोटो एएनआई)

    Hero Image
    Delhi Fire: दिल्ली के सुल्तानपुरी रोड़ स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

    नई दिल्ली, एएनआई। राष्ट्रीय राजधानी के सुल्तानपुरी रोड के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में गुरुवार की देर रात भीषण आग लगी। आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

    झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। इसके अलावा दमकल विभाग रोबोट का भी सहारा ले रहा है, ताकि जल्द से जल्द आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।

    आग बुझाने के लिए रोबोट का लिया गया सहारा

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के मंडल अग्निशमन अधिकारी ए.के. जायसवाल ने बताया कि मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। स्थिति काबू में हैं। उन्होंने बताया कि हम रोबोट का इस्तेमाल करके भी आग बुझा रहे हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

    इससे पहले बाहरी दिल्ली के पूठ कलां गांव में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई थी, जहां पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी। कहा जा रहा था कि फैक्ट्री के भीतर ब्लास्ट हो रहे हैं। हालांकि, यह नहीं पता लगाया जा सका था कि फैक्ट्री के भीतर कितने लोग फंसे हैं।