Move to Jagran APP

दक्षिणी दिल्ली में फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेब सराय इलाके में चल रहे फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित गिफ्ट कार्ड्स रिडीम करवाने के बहाने लोगों को ठगते थे। इनके शिकार ज्यादातर यूएस के नागरिक होते थे।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 07:36 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jul 2022 07:36 PM (IST)
दक्षिणी दिल्ली में फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ की प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली [रजनीश पाण्डेय]। नेब सराय इलाके में चल रहे फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान आदर्श, नवीन, प्रदीप, मोहम्मद सैफुदीन, नितिन, प्रवीन चौहान, राहुल, बृजेश, साहिबा खातून, मोनिका और मोहित वर्मा के रूप में हुई है। 

loksabha election banner

कैसे शिकार को फंसाते थे बदमाश

आरोपित गिफ्ट कार्ड्स रिडीम करवाने के बहाने लोगों को ठगते थे। इनके शिकार ज्यादातर यूएस के नागरिक होते थे। आरोपितों से डेस्कटाप, इंटरनेट राउटर और टीपी लिंक माडम बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है। 

क्या कहती है पुलिस

एडिशनल डीसीपी पवन कुमार ने बताया कि सूचना के अनुसार, इग्नू रोड नेब सराय थाना इलाके में चल रहे काल सेंटर के जरिये यूएसए के नागरिकों को ठगा जा रहा है। पुलिस टीम ने 30 जून की रात छापा मारा तो देखा वहां कंप्यूटर का सेटअप लगा है। वहां मौजूद कर्मचारी लोगों से फोन काल पर व्यस्त नजर आए। वे खुद को अमेजन का प्रतिनिधि बताकर बात कर रहे थे। वे अमेजन पर गिफ्ट कार्ड भुनाने के बहाने लोगों को ठग रहे थे। आरोपितों में तीन युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी दिल्ली- एनसीआर में हुई है फेक कॉल सेंटर चलाने वालों की गिरफ्तारी

बता दें कि दिल्ली में फेक कॉल सेंटर का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई जगहों पर इस तरह के केस सामने आते रहे हैं। वहीं दिल्ली के साथ एनसीआर की बात करें तो फेक कॉल सेंटर चलाने वालों का ठिकाना सबसे ज्यादा गुरुग्राम में मिलता रहता है। आए दिन वहां की पुलिस छापेमारी कर इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजती रहती है। हाल में ही वहां पर एक बड़े फेक कॉल सेंटर का खुलासा हुआ था जिसमें बड़े पैमाने पर ठगी और आनलाइन फ्राड का खेल चल रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.