जेवर कांड में 'एक्सल गैंग' का हो सकता है हाथ, स्थानीय बदमाशों का भी मिला साथ
यमुना एक्सप्रेस वे मथुरा और आगरा क्षेत्र में एक्सल गैंग ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। एक्सल गैंग ने जेवर कांड को अंजाम दिया है। ...और पढ़ें

नोएडा [ललित विजय]। जेवर में चार महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म और विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या मामले में हरियाणा के एक्सल गैंग का हाथ है। पीड़ितों से पूछताछ के बाद एसटीएफ इस नतीजे पर पहुंची है। पीड़ितों ने एसटीएफ को बताया है कि तीन बदमाश आपसे में हरियाणवी भाषा में बात कर रहे थे। बदमाशों ने एक बदमाश जसवीर का नाम भी लिया था।
स्थानीय बदमाशों का सहयोग
एसटीएफ का मानना है कि घटना के मास्टर माइंड हरियाणा के होंगे लेकिन उन्हें स्थानीय बदमाशों का साथ मिला है। पीड़ितों ने पूछताछ में भी बताया कि दो बदमाश स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे।
पुलिस के सामने पैदल ही भाग गए बदमाश
पीड़ित का कहना है कि कार का टायर पंचर होने पर एक रिश्तेदार को मोटरसाइकिल से आने के लिए फोन किया था। इसी बीच बदमाशों ने बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। उधर, रिश्तेदार ने मोबाइल बंद जाने पर घटना की जानकारी जेवर पुलिस को दी। जेवर पुलिस के साथ रिश्तेदार पीड़ित को खोजते हुए एनएच पर आया। पुलिस घटनास्थल के पास पहुंच कर टार्च की लाइट जलाने लगी। जिसे देखकर आरोपी पुलिस के सामने ही पैदल भागे। इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी।
यह भी पढ़ें: हाईवे पर 'हवस' की हैवानियत, 'एक्सल गैंग' ने फिर दिखाया कानून को ठेंगा
बुलंदशहर सामूहिक दुष्कर्म कांड के पर्दाफाश पर सवाल
जेवर कांड को बुलंदशहर में एनएच पर आठ माह पूर्व हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बुलंदशहर कांड का पर्दाफाश करने का दावा किया था। उस घटना को भी एक्सल गैंग ने अंजाम दिया था। अब फिर से एक्सल गैंग ने जेवर कांड को अंजाम दिया है। इसके बाद बुलंदशहर सामूहिक दुष्कर्म कांड के पर्दाफाश पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कुछ वरिष्ठ अधिकारी पर दबी जुबान से बुलंदशहर कांड के फर्जी पर्दाफाश की बात कर रहे हैं।
हरियाणा पुलिस के संपर्क में एसटीएफ
जेवर कांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। हरियाणा में सड़क पर वाहन रोककर लूटपाट करने वालों का रिकॉर्ड मांगा गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी गैंगरेप में खुला बड़ा राज, दौलत नहीं महिलाओं की इज्जत लूटता है गिरोह
एक्सप्रेस वे पर लूट करने वाले गैंग भी एसटीएफ के निशाने पर
यमुना एक्सप्रेस वे मथुरा और आगरा क्षेत्र में एक्सल गैंग ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। एसटीएफ ने मथुरा और आगरा पुलिस ने उन घटनाओं का विवरण मांगा है। साथ ही पलवल में पिछले दिनों फार्म हाउस में लूटपाट के बाद हुए दुष्कर्म की घटना की जानकारी भी अलीगढ़ पुलिस से मांगी गई है।
जल्द होगा खुलासा
एसटीएफ के आइजी अमिताभ यश 'एसटीएफ की नोएडा यूनिट को जेवर सामूहिक दुष्कर्म कांड की जांच में लगाया गया है। इस तरह की पूर्व में हुई घटनाओं में शामिल बदमाशों की घटना के वक्त की लोकेशन निकाली जा रही है। साथ ही हरियाणा पुलिस के संपर्क में हमारी टीम है। घटना का जल्द पर्दाफाश करने का प्रयास चल रहा है।
आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद का कहना है कि 'मथुरा और आगरा पुलिस नोएडा पुलिस के संपर्क में है। हाइवे पर लूट करने वाले बदमाशों का रिकार्ड निकाला जा रहा है। साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।