Move to Jagran APP

धूल के गुबार में खो गई है दिल्ली, वायु प्रदूषण ने किया परेशान, जानें- कब मिलेगी राहत

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार इस मौसम का सबसे प्रदूषित दिन साबित हुआ, जब 24 घंटे का एयर इंडेक्स 447 तक पहुंच गया।

By Amit MishraEdited By: Published: Fri, 15 Jun 2018 10:15 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jun 2018 10:15 PM (IST)
धूल के गुबार में खो गई है दिल्ली, वायु प्रदूषण ने किया परेशान, जानें- कब मिलेगी राहत

नई दिल्ली [जेएनएन]। खतरनाक वायु प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली तीसरे दिन भी धूल से ढकी रही। हालांकि, पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर में कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन गत शुक्रवार को वायु प्रदूषण का स्तर इन गर्मियों में अपने सर्वोच्च स्तर पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार इस मौसम का सबसे प्रदूषित दिन साबित हुआ, जब 24 घंटे का एयर इंडेक्स 447 तक पहुंच गया। इससे पहले यह बुधवार को 445 रहा था।

loksabha election banner

आंधी और बारिश के आसार 

इस जानलेवा प्रदूषण से दिल्ली वालों का जीना मुहाल हो गया है। इस बीच राहत की बात यह है कि शनिवार से धूल के और कम होने की उम्मीद है। अलबत्ता, रविवार को आंधी और बारिश के साथ दिल्लीवासियों को धूल से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। इधर, शुक्रवार को सुबह से ही प्रदूषण की चादर दिल्ली-एनसीआर पर गहरा गई थी। दोपहर करीब 12 बजे तक दिल्ली का एयर इंडेक्स 462 दर्ज किया गया, लेकिन इसके बाद से इसमें कमी आने लगी। शाम चार बजे के एयर बुलेटिन में इसका स्तर 447 दर्ज किया गया।

गाजियाबाद में हालात खराब 

दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक प्रदूषण शुक्रवार को गाजियाबाद में 482, गुरुग्राम में 474 और ग्रेटर नोएडा में 473 रहा। सफर इंडिया के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 734 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) और पीएम 2.5 का स्तर 169 एमजीसीएम रहा। आगामी तीन दिनों तक इसमें लगातार कमी आएगी, लेकिन पीएम 10 का स्तर अभी खतरनाक श्रेणी मे ही बना रहेगा।

सक्रिय हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ

स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटे में धूल भरे मौसम से दिल्ली को कुछ राहत मिल सकती है। वजह, जम्मू कश्मीर में चक्रवाती हवाओं से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके अलावा उत्तरी पंजाब से उत्तर प्रदेश के बीच एक ट्रफ भी बन रहा है, जिसकी वजह से शनिवार व रविवार को बूंदाबादी की संभावनाएं हैं। यदि ऐसा होता है तो धूल भरे माहौल से दिल्लीवासियों को खासी राहत मिलेगी। सोमवार से हवाओं की दिशा में भी बदलाव के आसार हैं। दक्षिण पश्चिम से आ रही तेज हवाओं की गति कम होगी और उनका रुख भी बदलेगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में धूल का गुबार दे रहा खतरनाक संकेत, जानिये- अचानक क्यों बढ़ गई परेशानी

शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों की स्थिति

क्षेत्र पीएम 10 पीएम 2.5

पीतमपुरा 793 349

दिल्ली विवि 843 310

धीरपुर 743 388

पूसा 583 343

लोधी रोड 649 258

मथुरा रोड 641 302

एयरपोर्ट 558 344

आया नगर 499 381

आनंद विहार 500 159

नोएडा 649 258 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.