दिल्ली दंगे के दौरान पड़ोसी ही बना पड़ोसी का दुश्मन, पिता-पुत्र ने जला दी थी दुकान; कोर्ट ने ठहराया दोषी

दिल्ली दंगे में पड़ोसी की दुकान जलाने के लिए मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट ने पिता-पुत्र को दोषी ठहराया है। खजूरी खास गली नंबर-29 निवासी मिट्ठन सिंह और उसके बेटे जानी कुमार को दोषी करार देते हुए न्यायाधीश ने कहा कि पुलिस इन पर लगे आरोप साबित करने में सफल रही।